*शहजादी या भरत बन सकते है नेता प्रतिपक्ष*

बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) नगर निगम में कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है इस दौड़ में वार्ड क्रमांक 31 की पार्षद (वरिष्ठ)शहजादी कुरैशी व वार्ड 19 के सीनियर पार्षद भारत कश्यप का नाम चर्चाओं में है. हालांकि इस निर्णय में कुछ समय है लेकिन कयास लगाया जा रहे हैं की पार्टी आला कमान इन्हीं दोनों में से एक के नाम पर नेता प्रतिपक्ष की मोहर लगाएगा।
भाजपा की महिला महापौर को देखते हुए कांग्रेस महिला पार्षद पर दाव खेल सकती है. इस स्थिति में शहजादी कुरैशी का नेता प्रतिपक्ष बना तय माना जा रहा है.
*शहजादी कुरैशी 6 बार की विजय पार्षद और प्रवक्ता है।* अनुकूल और प्रतिकूल परिस्थितियों में पार्टी के लिए अपनी निष्ठा और नेतृत्व क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शहजादी कुरैशी ने खुद को एक मजबूत नेता के रूप में स्थापित किया है उनके अनुभव और संघर्षों को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है की शहजादी को इस पद का लाभ मिल सकता है। जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी.
पूर्व में शहजादी सीनियर पत्रकार रह चुकी है। पार्टी के भीतर अब यह सवाल उठ रहे है कि किसे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाए जो भाजपा के खिलाफ मजबूती से खड़ा हो सके।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries