दुर्ग ( वायरलेस न्यूज़) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे व भगदड़ के बाद ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अब रेलवे प्रशासन ने बड़े कदम उठाए है. देश भर के सभी रेलवे स्टेशनों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. दुर्ग से प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने जाने वाले श्रद्धालुओं की रेला थम नहीं रहा है. मेले का समापन से पहले वहां जाने वालों की भीड़ अपेक्षाकृत फिर बढ़ रही है। भीड़ भाड़ को रोकने और भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आर पी एफ मुख्यालय ने सुरक्षा के कदम उठाए है। दी गई जानकारी के मुताबिक, भीड़ कंट्रोल करने के लिए दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आर पी एफ और जी आर पी द्वारा यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में मदद किया जा रहा है और उन्हें ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में लगने को लेकर भी समझाइश दे रहे है। इधर भीड़ व अव्यवस्था से बचाने दुर्ग स्टेशन में आर पी एफ द्वारा कतार लगवाकर यात्रियों को कोच में बिठाया जा रहा है, जिससे किसी तरह की अव्यवस्था से बचा जा सके जिसमे आर पी एफ का 20 से अधिक अधिकारी व जवान लगे रहते है। रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर स्मूथ रश मैनेजमेंट को सुचारू बनाने के लिए सुरक्षा के इतिहायत के तौर पर जरूरी कदम उठाए गए है रेलवे प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार स्टेशनों पर सीढ़ियों, फुटओवर ब्रिज, गैलरी और प्लेटफार्म सहित संवेदनशील स्थानों का पहचान किया गया है ताकि इन क्षेत्रों में भीड़भाड़ की स्थिति से बचने के लिए निगरानी रखने के लिए रेलवे कर्मचारियों को तैनात किया गया है। सभी यात्रियों को सुरक्षा से यात्रा करने के लिए लाउड स्पीकर से समझाइश दी जा रही है और लगाए गए लाइन में लगकर ही ट्रेन में चढ़ने की सलाह दी जा रही है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप
Uncategorized2025.10.14अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता मेले में छत्तीसगढ़ी राजभाषा परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं संस्कृति को प्रचारित करने वाले शीतल प्रसाद पाटनवार का सम्मान
Uncategorized2025.10.14सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: सामूहिक जनेऊ संस्कार में अति विशिष्ट अतिथि होंगे सांई लाल दास