
अनुसार रायपुर की जीएसटी टीम ने शहर के बड़े कोयला ब्यापार से जुड़े महावीर कोल ग्रुप कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। महावीर कोल वाशरी जैन परिवार यानि विनोद जैन, विशाल जैन और अंकित जैन का है। जीएसटी की टीम ने बलौदा के पास बिरगहनी स्थित क्रशर प्लांट में भी धावा बोला है। इसके अलावा टीम ने तखतपुर के बेलमुण्डी, भनेशर स्थित कोल वाशरी समेत व्यापार बिहार स्थित मुख्य कार्यालय में भी धावा बोला है। जीएसटी कर्मचारी और अधिकारी लगातार फाइल और कोयला खरीदी और बिक्री से संबंधित हिसाब किताब की गहराई से पड़ताल कर रहे हैं। विभागीय सूत्रों की माने तो जांच पंड़ताल में बडी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। टीम के सदस्य कच्चा और पक्का बिल का हिसाब किताब कर रहे हैं। महावीर कोल वाशरी से जुड़े सभी ठिकानों में जीएसटी की अलग अलग टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। जीएसटी की दस्तावेज खंगालने के अलावा कर्मचारियों और प्रबंधन से जरूरी पूछताछ भी कर रही है। बताया जा रहा है मारे गए पांचों ठिकानों के हिसाब किताब मे समय लग सकता है। जीएसटी टीम को विश्वास है कि कोल वाशरी प्रबंधन ने टैक्स चोरी कर सरकार को करोड़ों रूपयों का नुकसान पहुंचाया है। जानकारी देते चलें कि महावीर कोल वाशरी का प्रदेश में स्टोन क्रशिंग समेत कोयला खरीदी बिक्री को लेकर बहुत बड़ा नाम है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.05पंद्रह वर्षों से फरार एक स्थाई वारंटी को आरपीएफ रायगढ़ ने यूपी के जोनपुर में छापामार कर किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.08.05पंडित अमृतलाल दुबे बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे : डाॅ पाठक ,साहित्य अकादमी द्वारा “लोक साहित्य में लोक चेतना “विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी आयोजित
Uncategorized2025.08.04रफा-दफा मेरे साथ ..
Uncategorized2025.08.04छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा पूर्ववत लाभ*