(01) रेलवे- द.पू.मध्य रेलवे
(02) मंडल- रायपुर
(03) पोस्ट- रे . सु. ब. पोस्ट दुर्ग
(04) दिनांक – 05.03.2025
(05) विषय- गाड़ी संख्या 18425 पूरी दुर्ग एक्स्प्रेस से 02 गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में ।

(06) घटना का संक्षिप्त विवरण – उपरोक्त के सम्बंध मे अवगत कराना है कि जोन एवं मंडल मुख्यालय द्वारा प्राप्त आदेश के तहत दिनाँक 04.03.25 को NCB रायपुर व रेल्वे सुरक्षा बल पोस्ट दुर्ग की सयुंक्त टीम द्वारा गाड़ी संख्या 18425 पूरी दुर्ग एक्स को रायपुर से दुर्ग के मध्य विशेष अभियान के तहत चेक किया गया चेकिंग के दौरान एस 3 कोच के 2 संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम देबाकिशोर पधान व जयमंगल पधान बताया एवं टीटलागढ़ से दुर्ग यात्रा करना बताया । कड़ाई से पूछने पर 2 बैग मे गांजा रखा होना स्वीकार किया। दुर्ग स्टेशन पर कार्यवाही के दौरान कुल 12.395 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया जिसका अनुमानित मूल्य 2,47,900 रुपये आंका गया। जिसे NCB रायपुर के द्वारा समस्त वैधानिक कार्यवाही के पश्चात NDPS Act की धारा 8/20 एवं 29 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 01/2025 दर्ज किया गया एवं दोनों अभियुक्तों को आज दिनाँक 05.03.25 को सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries