“भाई साहेब श्री मेहरबान सिंह साहिब की मासिक वसी मनाई गई।
बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग दरबार मे भाई साहेब श्री मेहरबान सिंह साहिब जी की मासिक वरसी श्रद्धा भक्ति से मनाई गई , जपुजी साहेब का पाठ किया उसके बाद रात्रि 8से 9 बजे तक सुखमनी साहिब जी का पाठ भी किया गया । कोटा राजस्थान से आए भाई साहब ईश्वर सिंह जी ने संगत को सत्संग ,कीर्तन से निहाल किया एवं विश्व कल्याण के लिए,अरदास की । बाद में सभी ने लंगर प्रसाद भी गृहण किया, दरबार के सेवादारी डा.हेमंत कलवानी ने धन गुरु नानक दरबार के सभी शिष्य कल्याण दरबार के प्रबंधक भाई साहब जिसकीरत सिंह जी के एवं त्रिलोचन सिंह जी के आह्वान पर हरिद्वार के वार्षिक पर्व में शामिल होने 360 लोगों का जत्था गया हुआ है जो कल कार्यक्रम के समापन के पश्चात वापस आएंगे,
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में दरबार के सेवादारी भाई साहब मूलचंद नारवानी,सोनू मूलचंदानी ,पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, डॉ हेमंत कलवानी प्रकाश जज्ञासी ,नानक पंजवानी, राजकुमार कलवानी, दिलीप जगमलनी,राजू धामेचा, जगदीश सुखीजा, चंदू मोटवानी ,नरेश मेहरचदानी ,भोजराज नारवानी, मेघराज नारा, अशोक जज्ञासी ,जगदीश जज्ञासी, विष्णु धनवानी, सुरेश माधवानी, अशोक मतलानी, विकास बजाज, अनीता नारवानी, पलक हर्षपाल, कंचन रोहरा, ज्योति हिंदूजा,पलक माखीजा, सोनिया कलवानी,नीलम कलवानी,राखी ईदनानी, वर्षा सुखीजा, कशिश जेसवानी, गंगाराम सुखीजा, बलराम रामानी ,रमेश भागवानी, अविनाश हिंदूजा एवं अनेक सेवादारी सक्रिय है.
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.03.13एनटीपीसी सीपत ने इंतेजामिया कमेटी दरगाह लूथरा शरीफ को प्रदान किया कचरा संग्रहण के लिये ई-रिक्शा
छत्तीसगढ़2025.03.12विद्युत दुर्घटनाओं से बचने खम्भे, लाईन एवं ट्रांसफार्मर के निकट न करें होलिका दहन
Uncategorized2025.03.10इनरव्हील ने महिला दिवस पर किया सशक्त नारियों का सम्मान
Uncategorized2025.03.10नवीन जिंदल के जन्मदिन पर रायगढ़ में मनी खुशियां ,बुजुर्गों को समर्पित विशेष एंबुलेंस को दिखायी गयी हरी झंडी