बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) तख़तपुर अचल मे दो दिन से खेत खार मे बेधड़क घूम रहा है लेकिन वन विभाग बाघिन को रेस्क्यू करने कोई अभियान नही चला रहा है, डर से ग्रामीण भय मे जी रहे है, आज शाम से बाघिन तखतपुर के कुआं के खार में घूम रही है
बाघ गाय का शिकार करते हुए
कुआं के pendree खार में श्याम कौशिक ने बाघ को देखा वह डरकर अपने प्लॉट के भीतर छुपा गया था उसे गांव से 50लोग जाकर घर लाए है रात 8.15 को
वन विभाग वाले बहुत टाइम कर रहा है । बाघ को रेस्क्यू करने में
ग्रामीण जन विधायक धर्मजीत सिंह से बाघ को पकड़ने वन विभाग को तत्काल पहल करे.
वन विभाग के आला अधिकारी मीडिया के सामने आके जनता को जागरूक करे,
आश्वासन दे , की बाघ को जल्द ही रेस्क्यू किया जाएगा
रात में लाल गोले के अंदर बाघ के चमकते हुए आँख दिखाई देते हुए
क्योंकि किसान भाईयो को डर का भय है, गाँव वाले को भय है , सब को है
एक जानवर का जान ले लिया
अब इंसान इसके चपेट में न आ जाये
सब लोग से निवेदन है की रात बिकाल में
कोई तखतपुर क्षेत्र के जंगल एरिया में न जाये
सावधान और सतर्क रहे
ग्रामीणों ने बताया की बाघ पेंन्डी केकती चनाडोगरी रोड मे भी देखे हैं.
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर2025.05.08सुशासन तिहार 2025* कोटा ब्लाक के अमने शिविर में निराकरण की दी गई जानकारी, 3060 आवेदनों का हुआ समाधान*
Uncategorized2025.05.08मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में विधायक अमर अग्रवाल पहुंचे, 25 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
Uncategorized2025.05.08स्वास्थ्य मंत्री से सिम्स में पदस्थ महाभ्रष्ट डॉक्टर की शिकायत पर जांच शुरू, क्या होगी कार्रवाई या फिर बचा लिए जाएंगे डॉक्टर ?
Uncategorized2025.05.07कुर्की के डर से 15 वर्षों का बकाया वसूली** **शिवम मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड का 1753031 लाख बकाया vsuli **संपति कर का भुगतान समय पर करे – श्री क्षत्रिय*