बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) तख़तपुर अचल मे दो दिन से खेत खार मे बेधड़क घूम रहा है लेकिन वन विभाग बाघिन को रेस्क्यू करने कोई अभियान नही चला रहा है, डर से ग्रामीण भय मे जी रहे है, आज शाम से बाघिन तखतपुर के कुआं के खार में घूम रही है

बाघ गाय का शिकार करते हुए

कुआं के pendree खार में श्याम कौशिक ने बाघ को देखा वह डरकर अपने प्लॉट के भीतर छुपा गया था उसे गांव से 50लोग जाकर घर लाए है रात 8.15 को
वन विभाग वाले बहुत टाइम कर रहा है । बाघ को रेस्क्यू करने में

ग्रामीण जन विधायक धर्मजीत सिंह से बाघ को पकड़ने वन विभाग को तत्काल पहल करे.

वन विभाग के आला अधिकारी मीडिया के सामने आके जनता को जागरूक करे,

आश्वासन दे , की बाघ को जल्द ही रेस्क्यू किया जाएगा

रात में लाल गोले के अंदर बाघ के चमकते हुए आँख दिखाई देते हुए

क्योंकि किसान भाईयो को डर का भय है, गाँव वाले को भय है , सब को है

एक जानवर का जान ले लिया

अब इंसान इसके चपेट में न आ जाये

सब लोग से निवेदन है की रात बिकाल में

कोई तखतपुर क्षेत्र के जंगल एरिया में न जाये

सावधान और सतर्क रहे

ग्रामीणों ने बताया की बाघ पेंन्डी केकती चनाडोगरी रोड मे भी देखे हैं.

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief