*अमृत भारत स्टेशनों की नई पहचान – पुनर्विकसित अम्बिकापुर स्टेशन *

* प्रधानमंत्री 22 मई को छत्तीसगड़ के 5 स्टेशन अम्बिकापुर , उरकुरा, भिलाई, भानुप्रतापपुर, डोंगरगढ़ सहित देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन *

बिलासपुर –(वायरलेस न्यूज़ 20 मई 2025)

भारतीय रेल को देश की जीवन रेखा माना जाता है, और रेलवे स्टेशन किसी भी शहर की पहचान का केंद्र होते हैं। अधिकतर स्टेशन शहर के बीचोंबीच स्थित होते हैं, जहां आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियां सजीव रहती हैं। इसलिए स्टेशनों का विकास केवल यात्री सुविधाओं तक सीमित नहीं रहकर, उन्हें स्थानीय विरासत और पहचान से जोड़ना ज़रूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने ‘अमृत काल’ में तेज़ विकास की दिशा पकड़ी है। उनकी प्रेरणा से भारतीय रेलवे ने 1337 स्टेशनों के कायाकल्प की शुरुआत की, और अब 103 स्टेशनों का उद्घाटन अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत होने जा रहा है। यह विकास की नई संस्कृति है, जिसमें शिलान्यास से उद्घाटन तक का सफर रिकॉर्ड समय में पूरा हो रहा है | 22 मई 2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत 103 पुनर्विकसित स्टेशनों के साथ पुनर्विकसित अम्बिकापुर स्टेशन का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जा रहे 1337 स्टेशनों में जो 103 स्टेशन अभी बनकर तैयार हुए हैं, उनमें छत्तीसगढ़ राज्य के 05 स्टेशन – बिलासपुर मंडल के अम्बिकापुर स्टेशन, रायपुर मंडल के उरकुरा, भिलाई, भानुप्रतापपुर स्टेशन तथा नागपुर मंडल के डोंगरगढ़ स्टेशन शामिल हैं। पुनर्विकसित इन स्टेशनों में सौंदर्य, सुविधा और संस्कृति तीनों का समन्वय है। इन स्टेशनों पर भव्य प्रवेश द्वार, आकर्षक फसाड, हाई मास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, मॉर्डन टॉयलेट और दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। प्लेटफॉर्म पर शेल्टर, कोच इंडिकेशन सिस्टम और सूचना के लिए डिजिटल डिस्प्ले लगाए गए हैं। सभी सुविधाओं को दिव्यांगजन अनुकूल बनाया गया है। वहीं, हर स्टेशन पर स्थानीय लोक कला, संस्कृति और परंपराओं की झलक भी देखने को मिल रही है।

*अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन:*

छत्तीसगढ़ के आदिवासी और सांस्कृतिक विरासत का केंद्र रहा यह स्टेशन देश की जीवनरेखा भारतीय रेल का एक अभिन्न अंग है। अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यात्रियों को अपूर्व सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इस नए स्टेशन भवन में कई नए प्रावधान किए गए हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में 6.29 करोड़ रुपए की लागत से उन्नयन तथा आधुनिकीकरण के कार्य किए गये हैं । जिसमें सर्कुलेटिंग क्षेत्र को बेहतर बनाते हुये रोड का चौड़ीकरण, आगंतुकों के स्वागत के लिए सुसज्जित प्रवेशद्वार , 3900 वर्गमीटर सड़क, 3677 वर्गमीटर पार्किंग क्षेत्र (दोपहिया, तिपहिया एवं चारपहिया वाहनों हेतु), उन्नत व आधुनिक सुविधाओं से युक्त द्वितीय श्रेणी, उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय एवं वीआईपी कक्ष, 6 नए आधुनिक छायादार प्लेटफार्म शेड, महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगजनों हेतु आधुनिक शौचालय, वॉटर फाउंटेन-यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र, ट्रेन/कोच डिस्प्ले बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे, रैम्प एवं टैक्टाइल टाइल्स, 300 मीटर स्टेनलेस स्टील रेलिंग, 58 स्ट्रीट लाइट्स, बेहतर प्रकाश व्यवस्था हेतु हाई मास्ट लाइट नवीनतम पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, जिसका इसका लाभ यहाँ के यात्रियों को मिलेगा | स्टेशन परिसर के बाहर एक बड़ा स्मारकीय तिरंगा झंडा भी लगाया गया है साथ ही स्टेशन में यात्रियों के लिए सरगुजा की प्रसिद्ध सीताबेंगरा गुफा की तर्ज पर सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है ।
इस विकास से स्थानीय यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र में पर्यटन, आर्थिक गतिविधियों और सांस्कृतिक समृद्धि को भी गति मिलेगी।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries