*पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के 02 चोरों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही*
*घर में घुसकर किया जा रहा था रूपये, पैसे और सामानों की चोरी*
*चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गये आरोपी*
*आरोपियों के पास से शटर तोड़ने का लोहे का औजार भी बरामद*
*02 घर में एक ही रात चोरी की घटना को दिया जा रहा था अंजाम*
*जप्त सम्पत्ति* – 10,000/-रूपये, मोबाईल, सोने चाॅदी के आभूषण, मोटर सायकल बरामद
*आरोपी* –
*मोहम्मद बाबू पिता आमिर हुसैन, 30 वर्ष निवासी भोजपुर, थाना इंग्लिश बाजार, जिला मालदा प0बं0*
*नयन अली पिता अलनास अली, उम्र- 25 वर्ष, निवासी सोनापाली, थाना/जिला- सम्बलपुर, उड़ीसा*
जगदलपुर 28 मार्च 2021
वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी /लालबाग स्थित एक मकान में अन्तर्राज्यीय स्तर के 02 चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ने में कोतवाली पुलिस को सफलता हासिल हुई है । दरम्यानी रात सूचना प्राप्त हुई थी कि 02 चोर लालबाग स्थित घर संसार शाॅपिंग दुकान एवं लगे हुए घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है । जिस संबंध में रात 02ः00 बजे छाया जैन नामक महिला ने थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के शासकीय मोबाईल नम्बर 9479194014 पर काॅल कर अपने जान को खतरे में होना एवं चोरी संबंधी वारदात की जानकारी देकर पुलिस सहायता की माॅग की गई जिस सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के द्वारा त्वरित कार्यवाही के उद्देश्य से रात में ही धर-पकड़ हेतु आपरेशन संचालित कर स्वयं मौके पर हमराह बल के रवाना हुये । आरोपियों द्वारा घर में छुपकर घटना को अंजाम दिया जा रहा था जिसे थाना प्रभारी एमन साहू व हमराह पुलिस स्टाफ द्वारा समझ-बूझ से घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया । जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद बाबू निवासी पश्चिम बंगाल और नयन अली निवासी उड़ीसा का होना बताया गया, जिनकी तलाशी लेने पर 10,000/- रूपये नगद, पर्स, पेनकार्ड, सोने का कान का बाली, चाॅदी के पायल बरामद किया गया, जिनके पास लोहे का शटर खोलने का औजार भी बरामद किया गया । जिनसे पूछताछ करने पर दोनों ने बताये कि रात में ही आमागुड़ा चैक स्थित एक अन्य मकान में भी चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किये जहाॅ से सोने का बाली, चाॅदी का पायल एवं एक मोबाईल और लेपटाॅप चोरी करना स्वीकार किये । कि मामले में प्रार्थी अजीत सिंह और छाया जैन के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्व धारा – 457, 380 भादवि के अन्तर्गत अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया है और मामले में दोनों आरोपियों के कब्जे से उक्त चोरी के सामान एवं 01 मोटर सायकल भी बरामद किया गया है । प्रकरण में अरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर रवाना किया जा रहा है । मामले में आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड के संबंध में जानकारी लिया जा रहा है ।
*महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधि0/कर्म0*:-
थाना कोतवाली – निरीक्षक एमन साहू
उप निरी0 – होरीलाल नाविक, बी0पी0 जोशी
आरक्षक – जगदीश धु्रव, रवि सरदार, सोनू बढ़ई, कैलाश ठाकुर, पति राम बघेल, विरेन्द्र पांडे, शिव यादव
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
- छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया