*पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के 02 चोरों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही*
*घर में घुसकर किया जा रहा था रूपये, पैसे और सामानों की चोरी*
*चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गये आरोपी*
*आरोपियों के पास से शटर तोड़ने का लोहे का औजार भी बरामद*
*02 घर में एक ही रात चोरी की घटना को दिया जा रहा था अंजाम*
*जप्त सम्पत्ति* – 10,000/-रूपये, मोबाईल, सोने चाॅदी के आभूषण, मोटर सायकल बरामद
*आरोपी* –
*मोहम्मद बाबू पिता आमिर हुसैन, 30 वर्ष निवासी भोजपुर, थाना इंग्लिश बाजार, जिला मालदा प0बं0*
*नयन अली पिता अलनास अली, उम्र- 25 वर्ष, निवासी सोनापाली, थाना/जिला- सम्बलपुर, उड़ीसा*
जगदलपुर 28 मार्च 2021
वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी /लालबाग स्थित एक मकान में अन्तर्राज्यीय स्तर के 02 चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ने में कोतवाली पुलिस को सफलता हासिल हुई है । दरम्यानी रात सूचना प्राप्त हुई थी कि 02 चोर लालबाग स्थित घर संसार शाॅपिंग दुकान एवं लगे हुए घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है । जिस संबंध में रात 02ः00 बजे छाया जैन नामक महिला ने थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के शासकीय मोबाईल नम्बर 9479194014 पर काॅल कर अपने जान को खतरे में होना एवं चोरी संबंधी वारदात की जानकारी देकर पुलिस सहायता की माॅग की गई जिस सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के द्वारा त्वरित कार्यवाही के उद्देश्य से रात में ही धर-पकड़ हेतु आपरेशन संचालित कर स्वयं मौके पर हमराह बल के रवाना हुये । आरोपियों द्वारा घर में छुपकर घटना को अंजाम दिया जा रहा था जिसे थाना प्रभारी एमन साहू व हमराह पुलिस स्टाफ द्वारा समझ-बूझ से घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया । जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद बाबू निवासी पश्चिम बंगाल और नयन अली निवासी उड़ीसा का होना बताया गया, जिनकी तलाशी लेने पर 10,000/- रूपये नगद, पर्स, पेनकार्ड, सोने का कान का बाली, चाॅदी के पायल बरामद किया गया, जिनके पास लोहे का शटर खोलने का औजार भी बरामद किया गया । जिनसे पूछताछ करने पर दोनों ने बताये कि रात में ही आमागुड़ा चैक स्थित एक अन्य मकान में भी चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किये जहाॅ से सोने का बाली, चाॅदी का पायल एवं एक मोबाईल और लेपटाॅप चोरी करना स्वीकार किये । कि मामले में प्रार्थी अजीत सिंह और छाया जैन के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्व धारा – 457, 380 भादवि के अन्तर्गत अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया है और मामले में दोनों आरोपियों के कब्जे से उक्त चोरी के सामान एवं 01 मोटर सायकल भी बरामद किया गया है । प्रकरण में अरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर रवाना किया जा रहा है । मामले में आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड के संबंध में जानकारी लिया जा रहा है ।
*महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधि0/कर्म0*:-
थाना कोतवाली – निरीक्षक एमन साहू
उप निरी0 – होरीलाल नाविक, बी0पी0 जोशी
आरक्षक – जगदीश धु्रव, रवि सरदार, सोनू बढ़ई, कैलाश ठाकुर, पति राम बघेल, विरेन्द्र पांडे, शिव यादव
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप