*वन्देमातरम् मित्र मंडल की 206 वीं बैठक यश पैलेस में*
*पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ होंगे मुख्य अतिथि*

बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) – – सामाजिक समरसता लाने लव जेहाद एवं धर्मांतरण के विरुद्ध पिछले चार वर्षों से प्रति सप्ताह लोगों को जागरूक करने बिलासपुर नगर आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित राजधानी रायपुर एवं प्रदेश के अन्य जिलों में कार्यरत वन्दे मातरम् मित्र मंडल बैठकें आयोजित कर, स्वास्थ शिविर लगाकर,मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करा कर लगातार हिन्दू समाज को जोड़ने का कार्य कर रहा है।
आज 19 जुलाई को 206 वीं बैठक यश पैलेस में *राष्ट्रवादी विचारक प्रखर वक्ता पुष्पेंद कुलश्रेष्ठ* के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगी।
वन्दे मातरम् मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र जैन ने मित्र मंडल के सभी सदस्यों से केसरिया जैकेट में *अपराह्न 3.29* पर यश पैलेस में उपस्थित होने की अपील की है।
महेन्द्र जैन