रायपुर (वायरलेस न्यूज़) अरुण बंछोर हमारे बीच नहीं रहे मै हतप्रभ हूँ अनायास विश्वास नहीं कर पा रहा हूँ अभी 3-4 दिन पहले ही उनसे बात हुई थी कल
भी उनके बेटे से बात हुई थी कहा सब ठीक है आपसे बात करता हूँ पर एम्स में बात नहीं हो पाई
मेरे प्रमुख साथी का ऐसे ही चला जाना बहुत दुखदाई है, उक्ताशय के विचार योगेश अग्रवाल
अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी फ़िल्म इंडस्ट्री एशोसिएशन ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि बंछोर जी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म इंडस्ट्री एशोसिएशन की जान थे
महासचिव होने के साथ साथ
इन्होंने अपना 100%संगठन को दिया
हमेशा इंडस्ट्री से जुड़े हर किसी का बहुत ही सम्मान करते थे
हर किसी को आगे बढ़ाने
में अव्वल रहते थे चाहे लेखनी के माध्यम से या अवार्ड फ़ंक्शन के माध्यम से
करोना काल में भी मेरे साथ मिलकर इंडस्ट्री के लोगों की भरपूर मदद की
अब उनका स्थान भर पाना मुश्किल है
पूरे छत्तीसगढ़ी फ़िल्मी समाज के लिए उनका जाना पीड़ा दायी है
आप बहुत ही धेर्यवान सरल सहज व्यक्तित्व के धनी थे
छत्तीसगढ़ी फ़िल्म इंडस्ट्री एशोसिएशन व पूरा छत्तीसगढ़ फ़िल्मी समाज आपको नमन करता है व विनम्र श्रधांजलि देता है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर2024.11.14बिजली कर्मियों के लिए सेफ्टी परेड कार्यशाला का आयोजन कार्य के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश
- छत्तीसगढ़2024.11.14छत्तीसगढ सरकार रेस्टोरेंट्स को शराब बेचने का लाइसेंस देने का निर्णय लिया, जहां केवल भोजन की व्यवस्था
- Uncategorized2024.11.12नुवाखाई पर्व पर स्थानीय अवकाश दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव के प्रति आभार जताया विधायक पुरंदर मिश्रा ने
- बिलासपुर2024.11.12अरपा पार के लगभग 12000 उपभोक्ताओं को होगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति