बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था 3233 C,लायंस क्लब बिलासपुर स्माइल गुलदस्ता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में क्लब प्रोजेक्ट स्वास्थ्य एवं डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट विजन के तहत आज 7 अगस्त को संकल्प नेत्र

चिकित्सालय के डॉक्टर संदीप तिवारी के नेतृत्व में जूना बिलासपुर शासकीय पूर्व माध्यमिक पुत्री शाला मैं संस्था के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर दोपहर 1:00 बजे से 3:00 तक लगाया गया जिसमें करीब 50 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया एवं इस शिविर में बच्चों के अभिभावक को आमंत्रित किया गया इसलिए का उन्होंने भी लाभ उठाया इस तरह 80 लोग लाभान्वित हुए, इसमें शाला प्राचार्य श्रीमती सीमा चतुर्वेदी,
श्रीमती जया कुशवाहा,
छत्रपाल वर्मा ने सहयोग दिया, संकल्प नेतृत्व चिकित्सालय से संतोष विश्वकर्मा आदर्श जैकब की टीम ने बच्चों का परीक्षण किया एवं क्लब्स के मौके पर क्लब की अध्यक्ष रीता राजगीर, सचिव डॉ सुरभि राजगीर, कोषाध्यक्ष दीप्ति साहू,फाउंडेशन की सचिव संगीता लांजेवर गीता प्रजापति उपस्थिति रही, समस्त क्लब के सदस्य एवं शाला विकास समिति का भरपूर सहयोग रहा लायंस क्लब बिलासपुर स्माइल के द्वारा पुत्री शाला आवश्यकता और विभिन्न को देखते हुए शाला को क्लब एवं फाउंडेशन के द्वारा गोद लिया गया है वहां के सारे बच्चों ने तिलक अक्षत से सभी का स्वागत कर स्वागत गीत गया एवं पर्यावरण का संदेश देते हुए शानदार गीत प्रस्तुत किया, शिविर में कुछ बच्चों को नेत्र से संबंधित समस्या आई है जिसमें संकल्प नेत्र चिकित्सालय द्वारा निशुल्क नेत्र समस्त चिकित्सा सुविधा देने का आश्वासन दिया है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief