10 साल से फरार वारंटी आर पी एफ . की टीम के हत्थे चढ़ा
रायगढ़ । वायरलेस न्यू नेटवर्क । रेल सुरक्षा पोस्ट रायगढ़ की विशेष टीम ने 10 वर्षों से फरार चल रहे अप क्रमांक 960/14 व न्या. प्रकरण क्रमांक 2454 /14 धारा 160(B) में स्थाई वारंटी ( PNBW) को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है
रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ प्रभारी कुलदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि दिनांक 12 जुलाई 25 को समय करीब 8.30 बजे सूचना मिली कि उपरोक्त मामले में एक फरार आरोपी ड्राइवर ट्रक लेकर जामगांव स्टेशन की तरफ आया हुआ है उक्त सूचना पाकर रेसुब पोस्ट रायगढ़ के वारंट टीम जिसमे सहायक उप निरीक्षक एस आर अनंत टीम के साथ जामगांव लिए रवाना हुए और सूचना अनुसार माननीय विशेष रेलवे न्यायालय बिलासपुर द्वारा जारी स्थाई वारंट को लेकर जामगांव पहुंचे और खोजबीन करने पर उक्त वारंटी अपनी गाड़ी में मौजूद मिला तथा उसे वारंट के बारे मे बताया गया और उसने अपना अपराध स्वीकार किया व अपना नाम पता इस प्रकार बताया गौतम कुमार यादव पिता देवनारायण यादव उम्र 22 वर्ष निवासी जन कर्म प्रेस के पीछे गोदाम रायगढ़
स्थाई पता लहरियाटांड़ पोस्ट छाप थाना झाझा जिला जमुई बिहार को तब उसको अपराध बताते हुए गिरफ्तार किया और उसके गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया दिनांक 13 जुलाई 2025 को माननीय विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया विकसित होगी इस मामले मेंइस आरोपी खिलाफदर्ज अपराधपरआरपीएफ थाना रायगढ़ से एक टीमइसके ग्रह ग्राम और थाना झाझा जिला जमुई गई थी । यहां से फरार हो गया था। टीम वापस रायगढ़ आ गई । कल जामगांव में गुप्त सूचना पर गिरफ्तार हो गया टीम में सहायक उप निरीक्षक एस आर अनंत और प्रधान आरक्षक वाई के पटेल ने अहम भूमिका निभाई है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप
Uncategorized2025.10.14अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता मेले में छत्तीसगढ़ी राजभाषा परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं संस्कृति को प्रचारित करने वाले शीतल प्रसाद पाटनवार का सम्मान
Uncategorized2025.10.14सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: सामूहिक जनेऊ संस्कार में अति विशिष्ट अतिथि होंगे सांई लाल दास