बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)‼️आज उदया तिथि की महापंचमी‼️*
*🌎जय माता की 🌎*
“जय माता दी 🙏माता चौरा सेवा समिति आप सभी भक्तजनों का हार्दिक स्वागत करती है अभिनंदन करती है वार्ड नंबर 16 विष्णु नगर कुदुदण्ड बिलासपुर छत्तीसगढ़ *पंडित लोमेस प्रसाद पांडे ने*
आज हमारे मंदिर में नवरात्रि का पाँचवा दिन है और हम सभी ने पदाधिकारी ने माँ स्कंदमाता की पूजा पूरे विधि विधान से हुई है।
वे भगवान कार्तिकेय की माता हैं और अपने पुत्र को गोद में लेकर सिंह पर विराजमान होती हैं।
माँ स्कंदमाता भक्तों को प्रेम, करुणा और मातृत्व का आशीर्वाद देती हैं।
इनकी पूजा से संतान की रक्षा होती है और घर में सुख-शांति आती है।
आइए मंत्र बोलें – ॐ देवी स्कन्दमातायै नमः।
माँ स्कंदमाता आप सब पर कृपा बनाए रखें।” आज हमारे मंदिर में *मुख्य जजमान के रूप में मंदिर के वरिष्ठ श्री हनुमान प्रसाद देवांगन के परिवार पूरा विधि विधान से पूजा अर्चना किए हैं*
*👉संयोजयति विद्यैव नीचगापि नरं सरित् । समुद्रमिव दुर्धर्षं नृपं भाग्यमतः परम्॥👈* मंदिर प्रांगण में भारी भक्तों की भीड़ थी वह मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भोग प्रसाद भंडारा का आयोजन हुआ है मां महामाया सभी भक्तजनों का मनोकामना पूरा करें यही कामना के साथ माता चौरा सेवा समिति आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है मोहल्ले वासियों का भारी उत्साह और भक्ति में पूरा मोहल्ला भक्ति में डूबा हुआ है आज पूजा अर्चना में हमारे अध्यक्ष संदीप भोसले जी प्रमोद शर्मा उपाध्यक्ष सचिव रवि चतुर्वेदी जी मीडिया प्रभारी दिनेश निर्मलकर जी कोषाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता जी पार्षद हिमांशु अनीता कश्यप जी सुरेंद्र शर्मा जी शिवचरण यादव जी भारत पांडे जी चंदेल धीरज अग्रवाल कमल जैन जी आनंद जायसवाल जी शंभू यादव जी वह मोहल्ले के भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे