● *शादी का झांसा देकर शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार, महिला थाना ने भेजा रिमांड पर*
*रायगढ़, 27 सितंबर* । महिला थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शादी का प्रलोभन देकर युवती का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी सनत झारा (23 साल) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को उसके गांव एकताल से दबिश देकर पकड़ा और न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा।
पीड़िता, जो पड़ोसी जिले की रहने वाली है और रायगढ़ में काम करती है, ने कल 26 सितंबर को महिला थाना में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आवेदन के अनुसार, आरोपी सनत झारा उसके साथ कार्यस्थल पर परिचित हुआ और अगस्त 2024 से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। कई बार मना करने पर भी उसने अलग-अलग जगहों पर जबरन संबंध बनाए और बाद में दूसरी जाति का हवाला देकर शादी से इंकार कर दिया। आरोपी ने 24 सितंबर को रायगढ़ स्थित युवती के किराए के मकान में पहुंचकर पीड़िता से मारपीट भी की।
पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना में अपराध क्रमांक 28/2025 धारा 69, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद सहायक उप निरीक्षक सरस्वती महापात्रे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को एकताल गांव से गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में की गई। टीम में सहायक उप निरीक्षक सरस्वती महापात्रे, प्रधान आरक्षक राजेश उरांव, संदीप भगत और मालती पैंकरा की विशेष भूमिका रही।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.11.08कुर्ला एक्सप्रेस से एक भगोड़ा आरोपी बांग्लादेशी नागरिक को दुर्ग स्टेशन में आरपीएफ ने पकड़ा
Uncategorized2025.11.07यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया बिलासपुर इकाई के सदस्य चन्दन समझदार ने *64 की उम्र में 250000 km की साइकिल यात्रा पूरी की*
Uncategorized2025.11.07अब यूपीआई और डेबिट, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जीएसटी भुगतान की नई सुविधा शुरू* – सीए चेतन तारवानी
Uncategorized2025.11.07कु.पलक कश्यप ने 150 वर्ष पूरे होने पर वंदेमातरम राष्ट्रगीत विधायक द्वय अमर अग्रवाल एवं धरम लाल कौशिक की उपस्थिति में गाया


