(वायरलेस न्यूज संपादक अमित मिश्रा)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया रहा है। सूत्रों के अनुसार, बस्तर रियासत के राजा कमलचंद्र भंजदेव से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दौरे के दौरान राजा भंजदेव और उनके परिवार से मुलाकात की थी, ऐसी कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका नाम भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए दिल्ली भेजा है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वैसे भंजदेव जी का संबंध गुजरात राज्य के सियासत से भी ताल्लुक रखते हैं।
कमलचंद्र भंजदेव बस्तर रियासत के वर्तमान में राजा हैं और वे काकतीय राजवंश से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट किया है। पढ़ाई पूरी करने के बाद वे 2010 में छत्तीसगढ़ लौट आए और अपने पूर्वजों की रियासत की जिम्मेदारी संभाली।
कोहिनूर हीरा का कनेक्शन ऐतिहासिक तौर पर कोहिनूर हीरा काकतीय राज परिवार की संपत्ति था। बाद में ये हीरा चोरी हो गया, फिर मुगलों के पास पहुंचा और अंत में ब्रिटिश सत्ता को सौंप दिया गया।
बस्तर राजघराने में 107 साल बाद बज उठी शहनाई
राजा कमलचंद्र भंजदेव की शादी इसी साल फरवरी में हुई। बस्तर राजघराने में 107 साल बाद शहनाई बज उठी थी। उनकी शाही बारात ऐतिहासिक भव्यता के साथ निकली थी। उनका विवाह सतना, मध्य प्रदेश के नागौद रियासत के शिवेंद्र प्रताप सिंह की पुत्री भुवनेश्वरी कुमारी से संपन्न हुआ।
राज्यसभा के लिए नाम भेजे जाने की भनक ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में नई चर्चा को जन्म दे दिया है, हालांकि अंतिम निर्णय की प्रतीक्षा की जा रही है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप
Uncategorized2025.10.14अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता मेले में छत्तीसगढ़ी राजभाषा परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं संस्कृति को प्रचारित करने वाले शीतल प्रसाद पाटनवार का सम्मान
Uncategorized2025.10.14सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: सामूहिक जनेऊ संस्कार में अति विशिष्ट अतिथि होंगे सांई लाल दास