बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) पूर्व कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी जसबीर गुम्बर ने आज केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री श्री रमेश पोखरियाल को अपने ट्विटर सन्देश से यह मांग उनके समक्ष रखा है कि छत्तीसगढ़ माटी के लाल शहीद दीपक भारद्वाज के नाम पर गुरु घासीदास केंद्रीय वि. वि. स्थित नवीन शैक्षणिक भवन का नाम शहीद दीपक भारद्वाज के नाम पर रखा जाए।
उल्लेखनीय है कि शहीद दीपक भारद्वाज वर्ष 2012-13 में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं, वे बीजापुर नक्सली हमले में छत्तीसगढ़ मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे, यदि केंद्र सरकार इस मांग पर अमल करती है तो शहीद दीपक को सच्ची श्रद्धांजलि साबित होगी।