बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) सी एस आर कॉलेज परिक्षेत्र स्तर (पुरुष) वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजय रहा –परिक्षेत्र स्तर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजीव गांधी कॉलेज लोरमी को हराकर फाइनल में पहुंचा जिसमें एल सी आई टी कॉलेज की टीम को लगातार तीन सेटों में परास्त करते हुए सी एस आर महाविद्यालय विजय रहा लंबे समय से कोटा क्षेत्र को वॉलीबॉल में डॉ रंजीत सिंह पवार अपने कोचिंग से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देते रहे हैं सी एस आर कॉलेज से लगातार खेल में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी विश्वविद्यालय को दिए हैं इस प्रतियोगिता में मेजबानी राजीव गांधी कॉलेज लोरमी को दिया गया था जिसम सी एम डी डीपी विप्र निरंजन कॉलेज कोटा लोरमी कॉलेज को एनसीईआरटी को परास्त करते हुए कप पर अपना आधिपत्य प्रतिवर्ष की भांति जमाया इस टीम के कोच नवीन सिंह एवं खिलाड़ी सागर सिंह मयंक सिंह विशाल नितेश चंदन राम रतन धनंजय करण मुकेश को प्राचार्य डॉक्टर डी एन शर्मा एवं समस्त स्टाफ द्वारा शुभकामना दिया गया है
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.11.1548वां रावत नाचा महोत्सव : लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय* मुख्यमंत्री ने ‘तेल फूल में लइका बाढ़े…’ दोहा गाकर यदुवंशी समाज एवं नर्तन दलों को आशीर्वचन भी दिया *रावत नाचा सांस्कृतिक एकता का प्रतीक — मुख्यमंत्री श्री साय*
Uncategorized2025.11.15स्वदेशी मेला सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता और आत्मसम्मान का उत्सव भी – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय*। *हर घर स्वदेशी–हर हाथ स्वदेशी का संकल्प लेने जनता से आव्हान* स्वदेशी मेले को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सराहा*
Uncategorized2025.11.15देश के जनजातीय समाज को विकास की राह में आगे बढ़ाने का काम कर रहे प्रधानमंत्री : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय*बिलासपुर में लगेगी भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा – मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणा*
Uncategorized2025.11.15एनटीपीसी सीपत ने की अनूठी पहल, महिला अधिकारियों की अगुवाई में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ प्रतिनिधि यूनियन चुनाव*


