बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) सी एस आर कॉलेज परिक्षेत्र स्तर (पुरुष) वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजय रहा –परिक्षेत्र स्तर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजीव गांधी कॉलेज लोरमी को हराकर फाइनल में पहुंचा जिसमें एल सी आई टी कॉलेज की टीम को लगातार तीन सेटों में परास्त करते हुए सी एस आर महाविद्यालय विजय रहा लंबे समय से कोटा क्षेत्र को वॉलीबॉल में डॉ रंजीत सिंह पवार अपने कोचिंग से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देते रहे हैं सी एस आर कॉलेज से लगातार खेल में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी विश्वविद्यालय को दिए हैं इस प्रतियोगिता में मेजबानी राजीव गांधी कॉलेज लोरमी को दिया गया था जिसम सी एम डी डीपी विप्र निरंजन कॉलेज कोटा लोरमी कॉलेज को एनसीईआरटी को परास्त करते हुए कप पर अपना आधिपत्य प्रतिवर्ष की भांति जमाया इस टीम के कोच नवीन सिंह एवं खिलाड़ी सागर सिंह मयंक सिंह विशाल नितेश चंदन राम रतन धनंजय करण मुकेश को प्राचार्य डॉक्टर डी एन शर्मा एवं समस्त स्टाफ द्वारा शुभकामना दिया गया है
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल* *राज्यपाल श्री डेका ने कोपलवाणी चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन को दिया 2 लाख रूपए का निजी अनुदान*
Uncategorized2026.01.22राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर जशपुर को राज्य स्तरीय सम्मान* *कलेक्टर श्री रोहित व्यास होंगे सम्मानित* *निर्वाचन में तकनीक के प्रभावी उपयोग से जशपुर बना श्रेष्ठ निर्वाचन जिला*
Uncategorized2026.01.22लाइन परिचारकों के मानदेय में बड़ा इजाफा, अब पेट्रोल भत्ता भी मिलेगा* – मानदेय में लगभग 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 19,366 रुपए प्रतिमाह लाइन परिचारकों की आय बढ़ी, मानदेय में 4,721 रुपए की बढ़ोतरी
Uncategorized2026.01.22एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति द्वारा 15 शासकीय प्राथमिक शालाओं के 1492 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण*


