बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) सी एस आर कॉलेज परिक्षेत्र स्तर (पुरुष) वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजय रहा –परिक्षेत्र स्तर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजीव गांधी कॉलेज लोरमी को हराकर फाइनल में पहुंचा जिसमें एल सी आई टी कॉलेज की टीम को लगातार तीन सेटों में परास्त करते हुए सी एस आर महाविद्यालय विजय रहा लंबे समय से कोटा क्षेत्र को वॉलीबॉल में डॉ रंजीत सिंह पवार अपने कोचिंग से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देते रहे हैं सी एस आर कॉलेज से लगातार खेल में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी विश्वविद्यालय को दिए हैं इस प्रतियोगिता में मेजबानी राजीव गांधी कॉलेज लोरमी को दिया गया था जिसम सी एम डी डीपी विप्र निरंजन कॉलेज कोटा लोरमी कॉलेज को एनसीईआरटी को परास्त करते हुए कप पर अपना आधिपत्य प्रतिवर्ष की भांति जमाया इस टीम के कोच नवीन सिंह एवं खिलाड़ी सागर सिंह मयंक सिंह विशाल नितेश चंदन राम रतन धनंजय करण मुकेश को प्राचार्य डॉक्टर डी एन शर्मा एवं समस्त स्टाफ द्वारा शुभकामना दिया गया है

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries