रायगढ़ के गोपी टॉकीज में पहली बार उड़ीसा के प्रसिद्ध जादूगर आरके हीरालाल दिखाएंगे अपना जादू
रायगढ़। ( वायरलेस न्यूज) कल रायगढ़ के रायगढ़ के हृदय स्थल गोपी टॉकीज में रविवार 30 नवंबर से 30 वर्षों से जादू की दुनिया के जादूगर आर के हीरालाल की जादू की कला का शहर वासी लुप्त उठाएंगे इस संबंध में शनिवार को हुई प्रेस वार्ता में रायगढ़ के पत्रकारों से जादूगर आर के हीरालाल बताया कि शासन से सहयोग नहीं मिलने कारण यह कला धीरे-धीरे समाप्त हो रही है फिर भी देश के कुछ जादूगर अपनी कला का उपयोग बखूबी ए पूरे देश में घूम घूम के करते हैं जादू करके अभी अपने साथ साथी कलाकारों का भी रोजगार का साधन है हिंदुस्तान में कई एक से बढ़कर एक जादूगर हुए लेकिन पर्याप्त संरक्षण नहीं मिलने कारण यह कल धीरे-धीरे समाप्त हो रही है कोई भी नए व्यक्ति जादूगर नहीं बनना चाहता है पत्रकारों के सवालों के जवाब जादूगर आर के हीरालाल बखूबी जवाब दे रहे थे उड़ीसा में लोगों को 30 सालों से अपने जादू का कल को प्रदर्शित करते आ रहे हैं पहली बार छत्तीसगढ़ में पधारे जादूगर आरके हीरालाल रायगढ़ में भी जादू की कलाओं से रायगढ़ की जनता को रूबरू कराएंगे और अपने जादू के कमल से लोगों का मन जीतेंगे। दुनिया चमत्कार को ही नमस्कार करती है जादू ऐसी चीज है जिसे वर्षों तक लोग पसंद करते हैं हर आदमी जादू को पसंद करता है आपके दिमाग की बात को पढ़कर जादूगर मैजिक करता है सारी सोच जब खत्म होती है वहीं से जरूर जादू शुरू होता है अभ्यास 8 साइंस जादू का जीवन आजीवन इस कला को आकर्षित करता है राजाओं के जमाने से भी हमारे भारत देश में और विश्व में जादू का खेल चल रहा है रायगढ़ से पहले छत्तीसगढ़ के धमतरी कांकेर उसका संबलपुर में कार्यक्रम किया अब जाकर रायगढ़ में हमारा कार्यक्रम शुरू होगा।उनके साथ आए मैनेजर ने बताया कि आज के जमाने में मोबाइल और टीवी जादूगरों के लिए चुनौती का कारण बन गई है 5 साल से लेकर 15 साल के बच्चे सुबह शाम तक मोबाइल में लगे रहते हैं इसके कारण बच्चों का जादू के प्रति मोह भंग होते जा रहे हैं अगर इन्हीं बच्चों को 3 घंटा मोबाइल से दूर कर जादूगर हीरालाल का जादू दिखाया जाए तो बच्चे मोबाइल छोड़कर सिर्फ और सिर्फ जादू देखेंगे ब्लैक आर्ट जादू के बारे में उन्होंने बताया कि 100 लोग बैठे हैं और 200 लोगों की नजर से बचकर डाक लाइट में आ जाना जादूगर लोगों के बीच में जाकर निकलते हैं इससे लोगों का दिमाग फ्रेश हो जाता है।आगे श्री जादूगर हीरालाल ने बताया कि उन्होंने उड़ीसा में हीरालाल फाउंडेशन के नाम से एक संस्था का गठन किया है जो समय-समय पर करती है जिससे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके वही वहां के अधिकांश ओपेरा के कार्यक्रम भी हमारी संस्था के द्वारा कराए जाते हैं और अपराध देखने के लिए तो लोगों की भीड़ में पड़ती है उड़ीसा में 30 सालों तक लगातार जादू की कला का प्रदर्शन करने के बाद पहली बार में रायगढ़ आया हूं छत्तीसगढ़ की धरती पर कदम रखते ही कुछ लगने लगा कि यह जगह कुछ अलग है कल रविवार से शो का उद्घाटन हो रहा है आम जनता भी बड़ी संख्या में पहुंचेगी
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.12*ट्रेन संख्या 12833 में फर्जी ई-टिकट के साथ यात्रा करते यात्री पर कार्रवाई* *वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह के निर्देश पर सतर्कता हुई तेज*
Uncategorized2025.12.12रेसुब रायपुर ने जीआरपी के संयुक्त अभियान के दौरान मानव तस्करी के आरोपी फिरोज अली 6 बच्चों को नागपूर ले जाते किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.12.11पुरानी रंजिश के चलते युवक की नृशंस हत्या का अंधा कत्ल 03 दिनों में बिलासपुर पुलिस के तत्परता से सुलझा*बिलासपुर एस पी श्री रजनेश सिंह ने बेहतर मार्गदर्शन और थाना कोटा और एसीसीयू की पुलिस टीम को सफलता पर बधाई देते हुए पुरस्कृत भी किया
Uncategorized2025.12.11कोटा में विधानसभा स्तरीय परिचय सम्मेलन की बैठक सम्पन्न, पूर्व गृह मंत्री पैकरा ने दिया चुनावी संदेश


