*वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने समाज प्रमुखों से साधा संवाद*
*समाज प्रमुखों ने दिया हर संभव सहायता का आश्वासन*
जगदलपुर 7 अप्रैल 2021
वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी/ कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के सामाजिक प्रतिनिधियों एवं संभाग तथा जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की ऑन लाईन संवाद किया। मुख्यमंत्री ने सभी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को इस महामारी के रोकथाम के लिए समाज प्रमुखों से सुझाव मांगने के ससथ ही शासन-प्रशासन के साथ सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कोरोना के पहले चरण के दौरान आम लोगों को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराने में सामाजिक संगठनों एवं समाज सेवी संस्थाओं की भूमिका की सराहना भी की। उन्होंने कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मरीजों के उपचार के लिए सामाजिक भवनों को कोरोना अस्पताल के लिए देने की भी अपील की। श्री बघेल अधिकारियों को सामाजिक भवनों के अलावा रिक्त शासकीय भवनों एवं छात्रावासों को भी कोरोना अस्पताल के रूप में उपयोग करने को कहा। अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने तथा लोगों को मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग करने सामाजिक दूरी का भी पालन करवाने को कहा।
बैठक में बस्तर जिले के सामाजिक प्रमुखों ने कोरोना वायरस के रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु शासन प्रसासन के साथ कदम से कदम मिलाकर हर संभव मदद उपलब्ध कराने की बात कही और वायरस के रोकथाम हेतु अपने अपने समाज के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। सर्व आदिवासी समाज के महिला प्रभाग की अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी कर्मा ने इस वायरस के रोकथाम हेतु आदिवासी समाज के द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी ।
मुस्लिम समाज के प्रमुख श्री अब्दुल हाशिम ने इस वायरस के रोकथाम हेतु प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग करने तथा जिला प्रशासन को एक लाख रुपए की सहयोग राशि भेंट करने की बात कही। मसीह समाज के अध्यक्ष श्री रत्नेश बैंजिम ने इस कार्य मे हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर महार समाज की ओर से श्री स्यामू,श्री प्रफुल्ल मिश्रा, अशोक अरोरा आदि समाजिक प्रमुखों ने अपने विचार रखे और मुख्यमंत्री द्वारा की गई इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया।
कलेक्टोरेट जगदलपुर के आस्था कक्ष में ऑन लाईन संवाद के दौरान संभाग आयुक्त श्री जीआर चुरेन्द्र सीईओ जिला पंचायत श्री इंद्रजीत चंद्रवाल अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का तथा विभिन्न समाजों के प्रमुख उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.08.06ब्रेकिंग न्यूज: एनटीपीसी सीपत के यूनिट 5 में दुर्घटना 5 संविदा श्रमिक घायल, उपचार जारी
Uncategorized2025.08.06मुख्यमंत्री से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात* *’एक राखी सैनिक भाइयों के नाम’ अभियान की दी जानकारी*
Uncategorized2025.08.06एनटीपीसी कोरबा मे नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 25वीं बैठक सम्पन्न
Uncategorized2025.08.06एनटीपीसी कोरबा में 400 केवी स्विचयार्ड के लिए कियोस्क आधारित सबस्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम (SAS) का शुभारंभ