जगदलपुर, 08 अप्रैल 2021
वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी/ दिनों-दिन कोरोना के बढ़ते हुए मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसके नियंत्रण के लिए प्रशासन के द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा जिले के सातों विकासखण्ड मुख्यालयों सहित चार चेक पोस्ट में मास्क का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। चेक पोस्टों में मुसाफिरों का पूरा विवरण और जगदलपुर आने का मकसद की जानकारी के साथ-साथ उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।
जगदलपुर नगर पालिक निगम के द्वारा शहर के दुकानों में मास्क नहीं लगाने वाले ग्राहक और दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रहा है। साथ ही दुकानों के सामने निश्चित दूरी में गोल घेरा बनाने के निर्देशों के पालन का निरीक्षण किया जा रहा है। कोरोना के टीकाकरण के साथ ही कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क व हेण्ड सेनेटाईजर के उपयोग के लिए लोगों को प्रेरित करने में प्रशासन को युवोदय के वाॅलिंटियर्स सहयोग कर रहे हैं। ग्रामीण स्तर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, ग्राम सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन और महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों के साथ-साथ युवोदय के स्वयं सेवकों द्वारा ग्रामीणों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित कर स्वास्थ्य केन्द्रों तक टीकाकरण के लिए ले जाया जा रहा है।

*लापरवाही बरतने वालों पर होगी सख्त कानूनी कार्यवाही*

कोरोना की इस लहर से पूरे विश्व के साथ भारत देश और छत्तीसगढ़ में मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए बस्तर कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आडियो संदेश के साथ लोगों को जरुरी सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सबसे अच्छा उपाय सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों में मास्क का उपयोग है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा इस विकट परिस्थिति में भी लापरवाही भरा रवैया अपनाया जा रहा है, जो उचित नहीं है। लोगों के प्राणों की सुरक्षा के लिए ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी के साथ ही आगे ऐसे कदम उठाने की चेतावनी भी दी है, जिससे जनसामान्य की गतिविधियां प्रभावित हो सकती हैं।