(अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट वायरलेस न्यूज़)
नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘उत्कल केशरी’ डॉ. हरेकृष्ण महताब द्वारा लिखित पुस्तक ‘ओडिशा इतिहास’ के हिंदी अनुवाद का लोकार्पण कल 09 अप्रैल शुक्रवार को अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपथ नई दिल्ली से दोपहर 12:00 बजे करेंगे। इस पुस्तक में ओड़िशा के इतिहास के बारे में बताया गया है।अब तक ओड़िया और अंग्रेजी में उपलब्ध इस पुस्तक का हिंदी में अनुवाद शंकरलाल पुरोहित द्वारा किया गया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कटक से बीजू जनता दल के सांसद भर्तृहरि महताब (एलएस) भी इस लोकार्पण अवसर पर उपस्थित रहेंगे। हिंदी संस्करण के विमोचन का आयोजन हरेकृष्ण महताब फाउंडेशन द्वारा किया गया है। “ओड़िशा इतिहास” पुस्तक डा० हरेकृष्ण महताब की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली किताबों में से एक है। बताते चलें कि इससे पहले पीएम मोदी मार्च महीने में स्वामी चिद्भवानंदजी की भगवद्गीता का किंडल वर्जन लॉन्च और इससे भी पहले भगवद्गीता के श्लोकों पर 21 विद्वानों की टिप्पणियों वाली पांडुलिपि के 11 खंडों का विमोचन कर चुके हैं। गौरतलब है कि डॉ. हरेकृष्ण महताब भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में एक महत्वपूर्ण शख्सियत के साथ साथ ओड़िशा के पहले मुख्यमंत्री भी थे। वे संविधान सभा के सदस्य और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बड़े राजनेताओं में से एक थे , उन्हें लोकप्रिय उपाधि “उत्कल केसरी” के नाम से जाना जाता है। स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के लिये उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोंड़ दी थी। उन्होंने वर्ष 1946 से 1950 तक और वर्ष 1956 से 1961 तक ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में भी कार्य किया। उन्होंने अहमद नगर किला जेल में ‘ओडिशा इतिहास’ पुस्तक लिखी, जहां उन्हें वर्ष 1942 -1945 के दौरान दो साल से अधिक समय तक जेल में रखा गया। इसके बाद वर्ष 1948 में “ओड़िशा इतिहास” का ओड़िया एडिशन प्रकाशित किया गया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप