बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) महामाया ट्रस्ट को क्लोन चेक की रकम वापस मिलनी शुरू हुई
सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग. पब्लिक ट्रस्ट के खाता से दिनाॅक 26 फरवरी 2021 खाता विवरण के अनुसार क्लीयरेंस के माध्यम से एडवर्ड शर्मा के नाम से चेक संख्या 323395 ब्राॅच कोड 10407 राशि 3,15,000.00 के क्लोन चेक द्वारा जो रकम मंदिर ट्रस्ट के खाते निकाला गया गया था वह वापस सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट के एकाउन्ट में जमा हुआ है। ट्रस्ट के बैंक स्टेटमेंट का आज मिलान करने पर ज्ञात हुआ था कि मंदिर ट्रस्ट के खाते से फर्जी क्लोन चेक बनाकर अध्यक्ष और सचिव के जाली हस्ताक्षर से जो पहला चेक निकाला गया था वह रकम दिनांक 07 अप्रेल 2021 को खाते में स्टेट बैंक द्वारा जमा करा दिया गया है। भारतीय स्टेट बैंक शाखा रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग. में चालू खाता संचालित है। जिस खाता में ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर नेहरूनगर बिलासपुर तथा मैनेंजिग ट्रस्टी सुनील सोनथलिया के द्वारा संयुक्त रूपसे हस्ताक्षर कर खाता का संचालन किया जाता है। इस खाता से केवल चेक द्वारा ही भुगतान होता है। सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट रतनपुर द्वारा समय समय पर अपने खाते का स्टेटमेन्ट का मिलान किया गया था तब इस गडबडी का पता चला था कि दिनांक 26 फरवरी 2021 से 10 मार्च 2021 के बीच 6 बार अलग अलग तिथियों को अवैध रूपसे जालसाजी पूर्वक गलत तरीके से रकम 27,19,626 रूपये निकाली गई है। जिसमें पहला क्लोन चेक 323395 की रकम 3,15,000.00 रूपये मंदिर ट्रस्ट को वापस मिला है। यह रकम मुम्बई के किसी शाखा से आइ एन बैंक में क्लोन चेक लगाकर क्लीयरेंस कराया गया था।
अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर एवं प्रबन्धकन्यासी सुनील सोनथलिया ने कहा है कि जल्द ही बाकी रकम भी ट्रस्ट को वापस मिल जायेगा।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
- छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया