● *आरोपी गिरफ्तार भेजा गया रिमांड पर, चक्रधरनगर के ग्राम कुम्हीबहाल की घटना*…….
रायगढ़।थाना चक्रधरनगर अन्तर्गत ग्राम कुम्हीबहाल में दिनांक 07/04/21 की रात गांव के महेश राठिया (52 वर्ष) की उसके पुत्र गौरहरि राठिया (26 साल) द्वारा जांता पत्थर को उठाकर सिर में मारने पर महेश राठिया की मौत हो गई, घटना की सूचना बाद घटनास्थल पहुंचे थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनव कांत सिंह द्वारा मृतक के वारिशानों से पूछताछ कर मर्ग जांच पर आरोपी गौरहरि राठिया के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 07/04/21 की रात को महेश राठिया और उसका पुत्र गौरहरि राठिया घर में शराब पीये हुये थे । मृतक का भाई, बहू एवं गवाहों ने जांचकर्ता पुलिस अधिकारी को बताये कि मृतक का पुत्र गौरहरि राठिया कुछ काम धंधा नहीं करता है जिसे महेश राठिया रात करीब 11:00 बजे तुम कुछ काम धंधा नहीं करते हो बोला तो दोनों में झगड़ा विवाद होने लगा जिस पर गौरहरि घर के परछी में रखे जांता पत्थर (चक्की आटा चावल पीसने का पत्थर ) को उठा कर उसके पिता को जान से मारने के लिये सिर, चेहरे पर मारा जिससे महेश राठिया को गंभीर चोटें आयी । घटना के बाद घायल महेश राठिया को घरवाले के.जी.एच. अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टर द्वारा उसे चेक कर मृत बताया । घटना के संबंध में थाना चक्रधरनगर में दर्ज मर्ग की जांच पर से आरोपी *गौरहरि राठिया पिता महेश राठिया उम्र 26 वर्ष ग्राम कुम्हीबहाल नटवरपुर चक्रधरनगर रायगढ़* के विरूद्ध अप.क्र. 224/2021 धारा 302 भादवि दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
- छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया