(अनिल मेसर्स 🖋️की कलम से )

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत कई दिनों से चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं इसको लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंजर व पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन में चोरी संबंधित अपराध को रोकने के लिए रात्रि गश्त एवं पुलिस की सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया गया था इसी दौरान ग्राम बरतीकला निवासी प्रेमपाल पांडेय पिता भैरवनाथ पांडेय के शिकायत पुलिस चौकी वाड्रफनगर में दर्ज की गई जिसको गंभीरतापूर्वक लेते हुए चौकी प्रभारी केपी सिंह के द्वारा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस जांच टीम गठित किया गया एवं म पूर्व चोरी के आरोपी को संदेह के आरोप में सूर्यकांत गुप्ता उर्फ बिट्टू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने कई मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया संदेही सूर्यकांत के निशानदेही पर 5 मोटरसाइकिल बरामद किया गया जो इस प्रकार है-
1.- हीरो हौंडा पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक सी.जी.15 d-4990 ,

2.- हीरो हौंडा एक्स प्रो मोटरसाइकिल सी.जी. 15 सी.क्यू. 9037
3.- हीरो हौंडा सी.बी. शाइन मोटरसाइकिल बिना नंबर

4.- बजाज सिटी 100 काले कलर की बेकार बिना नंबर

5.- टीवीएस स्टार सिटी नीले रंग के बिना नंबर

पकड़े गए पांचों मोटरसाइकिलओं की अनुमानित कीमत लगभग Rs-180000 /- है जिसे जप्त कर आरोपी सूर्यकांत गुप्ता और बिट्टू गुप्ता के विरुद्ध आईपीसी की धारा 389 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया इस कार्यवाही में वाड्रफनगर पुलिस चौकी प्रभारी के पी सिंह, आरक्षक अरविंद प्रसाद ,जुगेश जायसवाल ,ओमप्रकाश कुर्रे, सकेंद्र पैकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।