बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) करोना काल के इस महामारी में मुंगेली नाका से मंगला चौक तक मंद बुद्धि के लोगों को मुस्लिम युवा विग द्वारा निशुल्क खाना दिया जाएगा मुस्लिम युवा विंग के प्रदेश महासचिव शेख साजिद ने बताया कि जब से लागू हुआ है मुंगेली नाका से मंगला चौक तक बंद बुद्धि के लोग घूमते रहते हैं पहले होटल दुकान खुली रहती थी तो उनके खाने की व्यवस्था हो जाती थी जब से लॉकडाउन हुआ है इनको भूख प्यास लगती है और कोई देखने वाला नहीं था आज से मुस्लिम युवक रिंग ने एक नई पहल चालू कर नई पहल के संस्थापक श्री संत राम जेठमलानी के साथ मिलकर मंद बुद्धि के लोगों को रोज दो टाइम खाना निशुल्क दिया जाएगा

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief