● *ड्राई राशन, फूड पैकेट के साथ “पुलिस हेल्प डेस्क” कर रही कोरोना मेडिकल किट का वितरण*……
● *5 दिनों में हेल्प डेस्क से 4500 से अधिक व्यक्तियों को की गई फूड पैकेट की मदद*….
● *सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस कर रही मानवीय कार्य, घर वापसी कर रहे खेल तमाशा दिखाने वालों की कोतरारोड़ पुलिस ने की मदद*…
रायगढ़।दिनांक 15.04.2021 से प्रारंभ किए गए *“पुलिस हेल्प डेस्क”* को फूड पैकेट्स में मदद के लिये लगातार कॉल आ रहें है, साथ ही प्रतिदिन कई जरूरतमंद सीधे एसपी आफिस पहुंच रहे हैं । आज सुबह भी कई जरूरतमंद व्यक्ति आफिस पहुंचे थे, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा कार्यालय से *“पुलिस हेल्प डेस्क”* की टीम को फूड पैकेट लेकर आफिस बुलवाये और अपने स्टाफ के हाथों उनमें फूड पैकेट का वितरण कराये । पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें पुलिस हेल्प डेस्क के नम्बर *94791-93208* में कॉल करने पर हेल्प डेस्क की टीम घर तक फूड पैकट छोड़ेगी बताये ।
“पुलिस हेल्प डेस्क” के नोडल अधिकारी डीएसपी सतीश भार्गव बताये के हेल्प डेस्क को फूड पैकट के अलावा और भी विभिन्न आवश्यकताओं के लिए कॉल प्राप्त हो रहे हैं जिनका यथासंभव निराकरण किया जा रहा है । वे बताए कि 15 अप्रैल से आज दिनांक तक *2064 पैकेट ड्राई राशन तथा 2555 पैकेट पके हुए खाने का* वितरण जरूरतमंदों में हेल्प डेस्क की टीम द्वारा की गई है । इसके साथ ही थाना, चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भी जरूरतमंदों में फूड पैकेट आदि आवश्यक वस्तुएं का वितरण किया जा रहा है । पिछले दिनों से पुलिस हेल्प डेस्क में नगर निगम रायगढ़ क्षेत्र में सब्जी विक्रेताओं, किराना दुकान खुले होने के संबंध में जानकारी लेने भी लोग लगातार कॉल कर रहे हैं जिन्हें जानकारी दी जा रही है ।
वे बताएं कि पुलिस हेल्प डेस्क में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी कॉल आ रहे हैं, जिसे डॉयल 112 को फारवर्ड किया जाता है, डॉयल 112 के व्यवस्त रहने पर 10 कॉल पर पुलिस हेल्प डेस्क की टीम मौके पर जाकर लोगों को हॉस्पिटलाइज्ड कराई है । साथ ही पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर मेडिकल टीम के सहयोग के लिए होम आइसोलेटेड मरीजों को भी मेडिकल किट का वितरण पुलिस की हेल्प डेस्क टीम द्वारा किया गया है । उन्होंने बताया कि पुलिस हेल्प डेस्क के माध्यम से जरूरतमंदों को मदद के लिए अभी भी कई समाजसेवी व गणमान्य लोग संपर्क कर रहे हैं ।
लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद की अनेक तस्वीरें थाना क्षेत्रों से ही प्राप्त हो रही है इसी क्रम में आज रायगढ़ जिले के खेल तमाशा दिखाने वाले समुदाय के कुछ परिवार कोतरारोड थाने के सामने से महिला बच्चों के साथ पैदल जा रहे थे जिसे थाने के बाहर चौंक ड्यूटी कर रहे स्टाफ देखे और थाना प्रभारी को जानकारी दिए । थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा उनमें भोजन पैकेट व बिस्किट, पानी का वितरण किये तथा उन्हें बलौदाबाजार तक छुड़वाने के लिए ट्रक की व्यवस्था किए ।
रायगढ़ शहर में सुबह काम पर निकली स्वच्छता दीदियों को कोतवाली स्टाफ द्वारा बिस्किट का वितरण किया गया ।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया