बिलासपुर (ब्रेकिंग वायरलेस न्यूज़) बिलासपुर में पदस्थ सीसीएफ (वन्यजीव) का क्योर एंड क्योर हॉस्पिटल बिलासपुर में दोपहर 1 बजे निधन हो गया श्री सोनी पिछले 3 सप्ताह से कोविड के चलते भर्ती थे जिन्होंने आज अंतिम सांस ली ।

बिलासपुर वन मडल में भी 2 साल तक वनसंरक्षक के पद पर पदस्थ रहे है। अभी वर्तमान में कोनी स्थित वन्यजीव वनसंरक्षक के पद पर पदस्थ रहे है।

श्री अनिल सोनी के जैसे ही निधन के समाचार मिला वैसे ही वन विभाग में शोक की लहर डूब गया। परिवार जन रायपुर में रहते है जिसके चलते आईएफएस अनिल सोनी साहब का अंतिम संस्कार रायपुर में किये जाने की सूचना मिल रही है उनका पार्थिव शरीर रायपुर भेजने की तैयारी में वन अमला जुटा हुआ है।

इधर बिलासपुर सीसीएफ रेगुलर , बिलासपुर डीएफओ कुमार निशांत, कोरबा डीएफओ, रायगढ़ डीएफओ, धरमजयगढ़ डीएफओ, कानन पेंडारी जू अधीक्षक सजंय लूथर, बच्चन नायक बिलासपुर एसडीओ,एसडीओ संजय त्रिपाठी मरवाही एवं पूर्व वन्यप्राणी वनसंरक्षक श्री मसीह ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief