विप्रजनों से समग्र ब्राम्हण समाज के पं नवीन तिवारी की
विनम्र अपील , परशुराम जयंती पर पूजा अर्चना के साथ 5 दीया जलाएं

भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव दिनाँक -14/05 2021,दिन- शुक्रवार को हैं

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) अतः आप सभी विप्रबन्धु व हिन्दू समाज साथ ही मेरे अनुजों एवं समाज के सभी वरिष्ठजनों से अनुरोध है कि इस अवसर पर आप सभी के द्वारा विभिन्न प्रकार से पूजा पाठ एवं आरती की जाती है।।

मुख्यरुप से हमारे युवाविप्र, अखबारों के माध्यम से विज्ञापन देकर लोगों को बधाई संदेश भेजते हैं , साथ ही शोभायात्रा में भारी मात्रा धन खर्च होते हैं , वर्तमान स्थिति को देखते हुये , शोभायात्रा का कोई अर्थ नहीं हैं ,कृपया विज्ञापन न देकर उन पैसों का सही उपयोग करें , किसी महामारी पीड़ित परिवार का आर्थिक सहयोग करें ।।
साथ ही कोरोना मरीजों के उपचार हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान करें ।।
यदि हो सके तो अक्षम लोगों तक राशन एवं भोजन की सुविधाएं पहुंचाएं,,,, मैं आपसे विनम्रता पूर्वक अपील करता हूँ कि इस पावन अवसर पर मानवता के लिए जरूर आगे आने का प्रयास करें ।।
विप्रबन्धु हम सब शोभयात्रा के लिए उत्साहित रहते थे उससे दोगुना उत्साह से कार्य करें…….

समग्र- पं.नवीन तिवारी
समग्र ब्राह्मण समाज बिलासपुर (छ.ग.)

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief