रायगढ़, (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़ 13 मई2021) कलेक्टर श्री भीम सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक लेकर कोरोना प्रबंधन पर स्वास्थ्य विभाग की गहन समीक्षा की। बैठक में उन्होंने विकासखण्डवार पाजिटिव केसेस, टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम तथा बीएमओ से उनके क्षेत्र अंतर्गत 25 तथा 50 पाजीटिव केसेस वाले गांवों के बारे में बारी-बारी जानकारी ली तथा यहां कंटेनमेंट नियमों के पालन व किये जा रहे टेस्टिंग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ऐसे गांवों में कोविड नियंत्रण से शासन की सभी गाईड लाईन का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करवायें। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के विस्तार को बढऩे से रोका जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी बीएमओ को अपने विकासखंड में टेस्टिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। औद्योगिक क्षेत्रों के पास के गांवों में खास फोकस रखने के लिये कहा। बॉर्डर इलाकों में नियमित रूप से निगरानी और जांच करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में कोविड वैक्सीनेशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी फ्रन्ट लाईन वर्कर्स के लिये वैक्सीनशन हेतु सर्टिफिकेट जारी करने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के लिये कहा। जिन विकासखण्डों में वैक्सीनेशन की दर कम है वहां प्रचार-प्रसार करने व लोगों के टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने होम आइसोलेटेड मरीजों के अस्पताल शिफ्टिंग के लिए एम्बुलेंस की पर्याप्त उपलब्धता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने 108 के जिला नोडल को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शिफ्टिंग में किसी प्रकार की लापरवाही अथवा अनावश्यक देरी नही होनी चाहिए, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने अस्पतालों से बायोमेडिकल वेस्ट के उठाव व निपटान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नियमित रूप से वेस्ट का उठाव तथा उसका गाईड लाईन के अनुसार निपटान सुनिश्चित करवाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त व सीएमएचओ को दिये। इसके लिये गाड़ी की संख्या बढ़ाने के लिये भी कहा।
इस दौरान एडीएम श्री राजेन्द्र कटारा, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी सहित कोविड अस्पतालों के संचालक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बैठक में शामिल हुए।
धरमजयगढ़ में 50 ऑक्सीजन बेड की सुविधा जल्द
धरमजयगढ़ विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया के द्वारा धरमजयगढ़ में मरीजों की सुविधा के लिए ऑक्सीजन बेड शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए वहां 50 ऑक्सीजन बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां अगले एक से दो दिनों में पूरे करने के निर्देश एसडीएम को दिए। जिससे रविवार से यह सेंटर शुरू किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने जिले में बढ़ाये जा रहे है आईसीयू एवं ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि 50 बाईपेप मशीनें आने से अब 50 आईसीयू के बेड और बढ़ जायेंगे। उन्होंने मेडिकल कालेज में 20, केआईटी में 10 व विकासखण्डों में बनाये गये कोविड केयर सेंटर में 5-5 बाईपेप मशीन देने के निर्देश दिये। घरघोड़ा व तमनार क्षेत्र के मरीजों की सुविधा के लिए कलेक्टर श्री सिंह पूंजीपथरा में 150 बेड का आईसोलेशन वार्ड शुरू करने हेतु आवश्यक तैयारी करने के निर्देश एसडीएम घरघोड़ा को दिये।
बढ़ा रहे लैब की कैपेसिटी
कलेक्टर श्री सिंह ने आरटीपीसीआर टेस्टिंग की कैपिसेटी बढ़ाने, डीएमएफ मद से 23 लाख रुपये की खरीदी गई सेन्ट्रीफ्यूगल मशीन का इंस्टालेशन जल्द करवाने के लिये कहा। इसके साथ ही भर्ती किये जा रहे टेक्नीशियन की भी ड्यूटी ट्रूनाट एवं आरटीपीसीआर लैब में लगाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने मेडिकल कालेज में कोविड मरीजों के लिये डी डाईमर तथा अन्य जरूरी टेस्ट करने के लिये आवश्यक मशीन व अन्य सामग्री के लिए प्रपोजल देने के लिए कहा। मेडिकल कालेज के लिए भर्ती किये गए नए कर्मचारियों का तत्काल नियुक्ति आदेश जारी करने के निर्देश भी उन्होंने दिये।
सभी टेस्टिंग कराने वालों का मोबाइल नंबर करें वेरीफाई
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी बीएमओ को सेम्पल जांच के दौरान टेस्ट करवाने वाले व्यक्ति के मोबाईल नंबर को वेरीफाई करने के लिये कहा। इसके लिये उन्होंने टेस्टिंग सेंटर में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को रिपोर्ट पाजिटिव आने में पर ट्रेस कर उन्हें आईसोलेट या अस्पताल शिफ्ट करने का काम तेजी से होगा। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी का रियल टाईम में अपडेट करते रहने के निर्देश दिये।
स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ नही देने वाले अस्पतालों पर 5 हजार का जुर्माना
कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान अस्पतालों में डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों के लिये नियमानुसार 20 प्रतिशत बेड आरक्षित रखने तथा योजनान्तर्गत उन्हें लाभ नहीं देने वाले अस्पतालों पर 5-5 हजार रुपये अर्थदण्ड लगाने के निर्देश देते हुये अस्पताल प्रबंधनों को सख्त हिदायत दी कि आगे हितग्राहियों को लाभ नहीं दिये जाने की स्थिति में अस्पतालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief