बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) रोटी बैंक सेवा द्वारा बिलासपुर में टिफिन सेवा निशुल्क सुचारू रूप से संचालित की जा रही है जिसमें काफी लोगों को उसकी सहायता नियमित रूप से टीम के द्वारा प्रदान की जा रही है रोटी बैंक के सदस्य श्री श्याम हरियाणवी ने बताया कि इस संस्था में हम टोटल 136 लोग हैं प्रति मेंबर ₹100 महीना निकालते हैं और कोरोना से पॉजिटिव लोगों को निशुल्क टिफिन सेवा घर-घर तक पहुंचाई जा रही है जिसमें सेवादारों का नंबर श्री राजेश चंदवानी और प्रवीण कोचर जिनका मोबाइल नंबर 98271 0 8219 तथा 9425 5 4 4195 सेवादार राजेश चंदवानी ने कहा कि यह सवेरे 9:00 बजे से लेकर शाम को 4:00 बजे तक सेवा की जाएगी जो व्यक्ति अग्रसेन चौक के आस पास रहते हैं वह आकर सुपर मार्केट में आकर भी टिफिन का लाभ उठा सकता है

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief