रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) / कोविड-19 महामारी के दौर में जंहा सब तरफ डर और संशय का माहौल है ,लोग एक दूसरे से मिलने से कतरा रहे हैं और अपने-अपने घरों में बैठ गए हैं। वंही कोरोना वाइरस की दूसरी लहर के प्रकोप से अस्पतालों में हुए आक्सीजन संकट के कठिन दौर में जे एस पी एल के चेयरमैन नवीन जिंदल ने की घोषणा करते हुए कहा था की संकट के समय समूह अपनी परम्परानुसार देश के साथ खड़ा है और उनकी सोंच हमेशा “पीपल फर्स्ट”की रही है। महामारी की शुरुआत से ही कंपनी देश के अन्य हिस्सों के साथ मेडिकल कालेज को आक्सीजन की नियमित आपूर्ति कर रही है। “पीपल फर्स्ट” का अनुसरण करते जे एस पी एल फाउंडेशन जरुरतमंद कोरोना संक्रमितों व उनके परिवारजनों के घरों में चूल्हा जल सके इस जतन में उनके घरों तक सूखा राशन लेकर पहुँच रही है। इसके अलावा शासकीय मेडिकल कालेज स्थित कोविड हेल्थ सेन्टर में उपचार करा रहे कोरोना संक्रमितों तक पौस्टिक आहार के पैकेट पहुंचा रही है तथा शीघ्र ही के आई टी स्थित कोविड हेल्थ सेन्टर में भी पौस्टिक आहार के पैकेट उपलब्ध कराये जायेंगे । विगत कई दिनों से निरंतर कोरोना संक्रमितों व उसके परिवार वालों के साथ-साथ गरीब और मजदुर तबके के लोगों को भी मदद पहुंचाई जा रही है ताकि ऐसे मुश्किल समय में उनको कुछ राहत मिल सके। वंही कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लगाए गए लॉकडाउन में सेवा दे रहे फ्रंट लाइन वर्करों को मोबाइल वाटर वैन द्वारा शीतल पेयजल उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
सयंत्र क्षेत्र के आस-पास के ग्रामों में कई ऐसे जरुरतमंद जिनके घर के सदस्य कोरोना से संक्रमित हैं और होम आइसोलेशन या कोविड अस्पताल में भर्ती होकर जिंदगी की जंग लड़ रहे है। उनके साथ साथ उनका पूरा परिवार आर्थिक मुश्किलों से जूझ रहा है और इन परिवारों के पास दो वक्त की रोटी की जुगत भी नहीं हो पा रही है। ऐसे जरूरतमंद लोगों की फ़िक्र को अपनी जिम्मेदारी बनाते हुए जे एस पी एल फाउंडेशन सतत सेवा दे रही है और उन्हें ढूंढ ढूंढ कर राशन पैकेट उपलब्ध करा रही है। इस कड़ी में अब तक सयंत्र क्षेत्र के आस-पास के 10 ग्रामों में जरूरतमंद कोरोना संक्रमितों एवं उनके परिवार के लिए दो सप्ताह के लिए सूखा राशन पैकेट जिसमे चाँवल, दाल , गुड ,सोया बड़ी , पोहा ,तेल,प्याज , हल्दी ,साबुन इत्यादि सामग्री उपलब्ध कराया जा चूका है तथा आगे भी इसे 300 जरूरतमंद कोरोना संक्रमितों एवं उनके परिवारों तक पहुंचाए जायेंगे।
.कोरोना संक्रमण से संक्रमित होकर स्व. लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कालेज रायगढ़ कोविड हेल्थ सेन्टर में उपचार करवा रहे कोरोना संक्रमितों को जे एस पी एल फाउंडेशन द्वारा पौष्टिक आहार पैकेट उपलब्ध कराइ जा रही है। विगत 05 दिनों से प्रारम्भ की गई इस पौष्टिक आहार पैकेट 250 लोगों को दिए जा चुके है व आगे भी क्रमश 14 दिनों तक नियमित रूप से उपलब्ध कराये जायेंगे। के आई टी रायगढ़ स्थित बनाये गए कोविड हेल्थ सेन्टर में भी पौष्टिक आहार पैकेट शीघ्र ही प्रारम्भ किये जायेंगे और इसे 350 जरूरतमंद पीड़ितों को उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके अलावा शासन द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लगाए गए लाकडाउन के दौरान शीतल पेयजल मोबाइल वाटर वैन के माध्यम से प्रतिदिन लाकडाउन में सेवा दे रहे फ्रंटलाइन वर्करों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराई जा रही है।