रवि तंबोली के साथ कान्हा तिवारी –
रतनपुर(वायरलेस न्यूज़) सिद्ध शक्तिपीठ महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा जन स्वास्थ्य सेवा के लिए छ ग शासन के सहयोग से महामाया कोविड केयर सेंटर लखनी मंदिर परिसर रतनपुर 30 बिस्तरों वाला सर्वसुविधा युक्त कोविड हॉस्पिटल है जिसमें रतनपुर व आसपास के मरीज एडमिट है जिसका इलाज नोडल अधिकारी डॉ विजय चंदेल कोविड हॉस्पिटल व उनके सहयोगियों के द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है पांच मरीजो ने कोरोना को हराया सफलतापूर्वक इलाज कर पांच कोविड मरीजों को डिस्चार्ज किया गया मरीजों ने डॉक्टर विजय चंदेल उनकी पूरी टीम जिन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए सभी मरीजों का इलाज तथा उचित देखभाल किया समय पर दवाई और उनका का ख्याल रखा सभी को सफलतापूर्वक कोरोना से निजात दिलाई उन्हें धन्यवाद दिया साथ ही उन सभी को भी बधाई जिन्होंने कोविड केयर सेंटर रतनपुर में अपना योगदान देकर कोरोना से निजात दिलाने में सहयोग प्रदान किया मरीजो को पौधा प्रदान किया गया सभी मरीज एवं उनके परिजनों के चेहरे में खुशी झलक रही थी ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief