जशपुर (सुनीता गुप्ता वायरलेस न्यूज़ ) corona के भयावह दौर में नागलोक के कोविड मरीजो को आसानी से अस्पताल पहुंचाने के लिए आया एम्बुलेंस एक दिन भी नहीं चल पाया और उसे टोचन करके वहीं ले गए जहाँ से लाया गया था । तपकरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रमुख डॉक्टर पैंकरा ने बताया कि एक दिन किसी मरीज को फरसाबहार ले जाने के क्रम में एम्बुलेंस वही खराब हो गयी ।किसी तरह उसे तपकरा लाया गया और बाद में टोचन करके उसे मरम्मत के लिए गैरेज भेज दिया गया।
इधर इस मामले में संजीवनी 108 के जिला प्रभारी अमित श्रीवास्तव ने
बताया कि 108 में तकनीकी दिक्कत आ गयी थी इसी चलते उसे दुरुस्त करने भेजा गया है । एक दो दिन में बनकर कम्प्लीट होकर 108 वापस आ जाएगा ।
गरमाई राजनीति
आपको बता दें कि corona वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्थानीय विधायक यू डी मिंज के प्रयास से तपकरा के लिए स्पेशल एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई थी यह वजह है कि एम्बुलेंस खराब होने की खबर जैसे ही आयी भाजपा को मुँह खोलने का मौका मिल गया । भाजपा के स्थानीय नेताओं का कहना है कि काफी लंबे अरसे के बाद कोरोना काल मे एक एलम्बुलेंस मिला वह भी सड़क पर दौड़ने से पहले ही बीमार पड़ गया ।
इधर विधायक यू डी मिंज से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि 108 मे थोडी खराबी आयी है लेकिन वह एक या 2 दिनों में बनकर कम्प्लीट हो जाएगा ।तपकरा हो या फरसाबहार एम्बुलेंस की दिक्कत नही आएगी ।शुक्रवार को ही फरसाबहार में एक नया एम्बुलेंस और भेजा गया है और रविवार सोमबार तक वो एम्बुलेंस भी बनकर तपकरा आ जाएगा ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप