मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा यह बेहद दुखद और निंदनीय है छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
*कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाया
IAS एसोसिएशन भी नाराज..रणबीर शर्मा की हरकत की निंदा की
रायगढ़ (अनिल रतेरिया ) सूरजपुर में सुबेरे की भोर हुई नहीं थी कि सीएम के ट्विटर पर सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश देखते ही पूरे सूरजपुर में कई की घटना को लेकर जो आक्रोश था वह थम गया और एक सुखद अनुभूति हुई की पहली बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिना किसी जांच और बिना किसी पूछताछ के सीधे सोशल मीडिया में आये समाचार को देखते हुए एक ही झटके में सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को पद से हटा दिया।
जिस प्रकार कल सोशल मीडिया में एक युवक जो लगातार कलेक्टर से मिन्नत कर रहा था और रणबीर शर्मा का जो रूप था वह अमानवीय था। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक बुद्धिजीवियों ने, विचारकों ने, लेखकों और यहां तक की IAS एसोसिएशन ने भी ट्विट कर रणबीर शर्मा के बिहेवियर को अमानवीय बताया और नाराजगी व्यक्त की। कोरोना काल में सबसे प्राथमिकता जिला कलेक्टरों की होती है कि वो वे लोगों के प्रति अधिक से अधिक संवेदनशील हो और उनके दुख सुख में काम आये। इस प्रकार का बर्ताव की उनसे अपेक्षा नहीं थी। वहीं विपक्ष भी भौचक है कि उनको इस मामले में राजनीति करने का अवसर नहीं मिला। पहली बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तेवर इतने कड़े थे कि लोगों को मालूम चला कि आईएएस अफसर एक बहुत बड़ा अफसर होता है और इस प्रकार की कार्रवाई होती रहती है लेकिन मुख्यमंत्री ने बिना जांच टीम और बिना किसी औपचारिकता के सीधे कलेक्टर को हटाकर पूरे प्रदेश में ये मैसेज दे दिया कि इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे वह कितना बड़ा भी अधिकारी क्यों ना हो बख्शा नहीं जाएगा। हर स्तर का कर्मचारी चाहे वह कर्मचारी हो बाबू हो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस कड़े फैसले से सख्ते में कि कलेक्टर के खिलाफ इतनी जल्दी कार्रवाई होगी इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस कार्रवाई की हर वर्ग के लोग काफी प्रसंशा कर रहे हैं। और इस प्रकार लोगों में एक अच्छा मैसेज जा रहा है कि लोगों की अधिक से अधिक हेल्प हो मानवीय संवेदना को समझा जाए। सूरजपुर में प्रत्येक घरों में प्रत्येक लोगों के बीच बहुत ही खुशनुमा माहौल है जो कल रात से सूरजपुर में एक दहशत का माहौल था एक अजीब तरीके का माहौल था कि अपने मां बाप को किसी तरह परेशानी हो तो घर से निकले की नहीं निकलें। लेकिन आज सुबह उठते ही उन्होंने सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री के द्वारा ट्विट किये गये खबर पढ़ी तो उसको लेकर लोगों में मुख्यमंत्री के प्रति आपार भरोसा उठा कि मुख्यमंत्री ने एक बड़े अधिकारी के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई की। मुख्यमंत्री के इस फैसले से मुख्यमंत्री की छबि दिल्ली तक एक कड़े मुख्यमंत्री के रूप में संदेश दिया।
सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा के दुर्व्यवहार से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेहद नाराज हुए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर घटना की निंदा की है। मुख्यमंत्री बघेल ने लिखा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा की ओर से एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। इस घटना से क्षुब्ध हूं। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं। बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल ने कलेक्टर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रणबीर शर्मा को सूरजपुर कलेक्टर के पद से हटा दिया गया है। अब रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह सूरजपुर जिले के नए कलेक्टर होंगे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप