रायगढ़(अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) विधायक प्रकाश नायक ने बुधवार को कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए बरमकेला विकासखंड में 2 करोड़ 43 लाख की लागत से बनने वाले बीटी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।साल्हेओना भारत माता चौक से ग्राम दादरपाली तक बनने वाले बीटी रोड़ निर्माण कार्य का शिलान्यास कर विधायक ने ग्रामवासियों को बधाई दी।इस मौके पर उन्होंने संबंधित ठेकेदार को पूरे गुणवत्ता के साथ इस सड़क का निर्माण किये जाने के लिए निर्देशित किया ।
ज्ञात रहे कि ग्राम साल्हेओना भारत माता चौक से दादरपाली तक सड़क निर्माण किये जाने की माँग ग्रामवासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी परंतु किसी भी जन प्रतिनिधि द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा था।जन प्रतिनिधियो की उदासीन रवैये के कारण इस मार्ग में आने जाने वाले लोगों को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा था।जर्जर मार्ग से परेशान इन क्षेत्रवासियों की समस्या को विधायक प्रकाश नायक ने पूरे गंभीरता से लिया और शासन को इसका प्रस्ताव भेज कर नये सिरे से सड़क निर्माण किये जाने की स्वीकृति दिलाई।बुधवार को शासन के कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए विधायक प्रकाश नायक ने यहां 2.50 किलोमीटर तक बनने वाले बीटी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।मौके पर पी डब्ल्यू डी के अधिकारियों व संबंधित ठेकेदार ने समय सीमा पर इस सड़क निर्माण कार्य को पूरा किये जाने के लिए आश्वस्त किया।इस मौके पर मुख्य रुप से विधायक प्रतिनिधि नरेश साहू, सरपंच हरिशंकर सिदार,उग्रसेन साहू,युवराज चौधरी,रविचंद पटेल,लोकेश यादव,लक्ष्मी प्रसाद पटेल,ईश्वर साहू,भुवन विजय,गुलशन विजय,रघुनाथ सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप