रायपुर (वायरलेस न्यूज़) इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन ( ijf )
छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष शरनजीत सिंह तेतरी ने रायगढ़ जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री अरुण कुमार पण्डा जी को इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन का (ijf ) प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया जाता हैं ।
श्री अरुण कुमार पण्डा जी की नियुक्ति से रायगढ़ जशपुर एवं सरगुजा अंचल में संगठन मजबूत होगी, श्री तेतरी ने श्री पंडा से अपेक्षा की है की अपने दायित्वो का निर्वहन संस्था के हित मे करेगें।
वरिष्ठ पत्रकार अरुण पंडा की नियुक्ति का प्रदेश के पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार द्वय अमित मिश्रा बिलासपुर ,भारत योगी रायपुर, अनिल रतेरिया रायगढ़ , प्रदीप भट्टाचार्य भिलाई बसंत सचदेव धमतरी , किशोर कर महासमुंद ,रवि ठाकुर रतनपुर, मनेन्द्रगढ़ नयन दत्त,प्रकाश जायसवाल कोटा, दुर्गेश बिसेन पेण्ड्रा,परमेश्वर वैष्णव भिलाई,अरुण पाढ़ी जगदलपुर ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।