बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन योजना के संबंध में आज नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी तिलकनगर वार्ड के पार्षद राजेश सिंह एवं पार्षद विजय ताम्रकार ने नगर निगम के अधिकारी साहू , पी के पंचायती , सुरेश बरुवा और स्मार्ट सिटी योजना से संबंधित अधिकारियों से मिलकर चर्चा की , जिसमें अधिकारियों ने 7 से 10 दिन के अंदर प्रोजेक्ट की ड्राइंग डिजाइन देने की बात कही ..
निविदा हो जाने के इतने दिनों बाद तक अभी तक ड्राइंग डिजाइन ना बनने पर पार्षद राजेश सिंह ने नाराजगी जताई , साथ ही ठेकेदार के द्वारा सिल्ट(पटाई रेत) उत्खनन में उड़ रही धूल में जल छिड़काव करके ही उत्खनन करने की बात कही..