रायगढ़। (वायरलेस न्यूज़) पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन पर अवैध कबाड़ पर अंकुश लगाने कोतवाली पुलिस द्वारा आज पुन: मुखबिर सूचना पर मुख्य मार्ग में नाकेबंदी कर अवैध कबाड़ परिवहन में लिप्त एक ट्रक को पकड़ा गया है, ट्रक का चालक करीब *9 लाख रूपये के 21.600 MT स्कैप* को पूंजीपथरा प्लांट में खपाने के लिये लेकर जा रहा था । जानकारी के अनुसार आज सुबह कोतवाली टीआई मनीष नागर को मुखबिर से सूचना मिली कि *ट्रक MH-28 AB-8117* में अवैध कबाड़ लोड होकर पूंजीपथरा की ओर जा रही है । सूचना पर कार्यवाही के लिये थाने से सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा के हमराह स्टाफ *वेलकम ढाबा के पास* नाकेबंदी कर कार्यवाही के लिये भेजा गया । स्टाफ द्वारा आज दोपहर करीब 14:30 बजे मुखबिर के बताये ट्रक को रोका गया जिसके पीछे तिरपाल ढका हुआ था । कोतवाली स्टाफ द्वारा ड्रायवर को कार्यवाही की जानकारी देकर उसके ट्रक के तिरपाल को हटाकर देखा गया । ट्रक में कबाड़ समान स्क्रैप- छड़, सरिया के टुकड़े, पुराने मोटरसाइकिल का पार्ट्स *वजन 21.600 मेट्रिक टन कीमती करीब ₹9,00,000* का लोड था । *ट्रक का चालक मोहम्मद शारीक* से पूछताछ करने पर खड़गपुर, पश्चिम बंगाल से कबाड़ सामान लोड कर बिक्री के लिए एम.एस. स्टील प्लांट पूंजीपथरा रायगढ़ लेकर जाना बताया तथा कबाड़ समान का कोई कागजात नहीं होना बताया । कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर ट्रक समेत वाहन को जप्त कर उर्दना पुलिस लाइन परिसर में सुरक्षित रखा गया है तथा वाहन चालक मो. शारीक पिता मो. फारूक उम्र 25 साल निवासी मालीपुरा मलकापुर थाना मलकापुर जिला बुलढाणा (महाराष्‍ट्र) के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 41(1+4) CrPC/379 IPC की कार्रवाई कर आगे कार्यवाही की जा रही है ।

40 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, सारंगढ़ पुलिस की कार्यवाही दिनांक 27.5.2021 के दोपहर सारंगढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर बरदाहा स्टाप डेम नाला किनारे आरोपी दिनेश यादव पिता बुद्धू राम यादव उम्र 25 वर्ष साकिन बरदरहा थाना सारंगढ़ के पास से 40 लीटर महुआ शराब कीमती 4,000 रूपये जप्त किया गया । जानकारी के अनुसार थाना सारंगढ़ के प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर हमराह आरक्षक पुष्पेन्द्र जाटवर, विमल जांगड़े के साथ देहात व टाउन रवाना हुये थे, तभी इन्हें ग्राम बरदरहा के दिनेश यादव नाम के व्यक्ति गांव के स्टाप डेम नाला किनारे अवैध शराब बनाकर बिक्री के लिए छुपाकर रखने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस स्टाफ मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर रेड कर दिनेश यादव को पकड़े । अवैध शराब बिक्री के संबंध में दिनेश यादव से पूछताछ करने पर नाला किनारे स्थित झाड़ी से 15 लीटर क्षमता वाली डालडा के डिब्बा, 10 -10 लीटर क्षमता वाली जरकिन एवं 5 लीटर क्षमता वाली जरीकेन में भरा कुल मात्रा *40 लीटर करीब 4,000 रूपये* को निकाल कर पेश किया और अवैध रूप से बिक्री करना स्वीकार किये, जिसे जप्त कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief