रायपुर (वायरलेस न्यूज़) इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन ( ijf )
छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष शरनजीत सिंह तेतरी ने गरियाबंद जिला के पत्रकार श्री यशवंत कुमार मरकाम को इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन का (ijf ) गरियाबंद जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया हैं । श्री यशवंत कुमार मरकाम से अपेक्षा की जाती है की अपने दायित्वो का निर्वहन सस्था के हित मे करेगें,साथ ही उनकी नियुक्ति को लेकर प्रदेश अध्यक्ष शरनजीत सिंह तेतरी, प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित मिश्रा, महासचिव अनिल रतेरिया ,प्रदेश सचिव भारत योगी ने बधाई प्रेषित की है सभी पदाधिकारियों ने श्री मरकाम से उम्मीद जताई है कि वे हमेशा संगठन के हित में कार्य करते रहेंगे।