बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़)
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून पर दुर्घटनामुक्त भारत द्वारा कोरोना फ्रंट वारियर्स डाॕक्टर बंधुओ से पौधे लगवाकर सुरक्षा का संदेश समाज को दिया जायेगा | कोरोना संक्रमण काल में जिस प्रकार आक्सीजन की कमी और लोगो को स्वास्थ्य से संघर्ष करते देखा गया है उसी समय को दोबारा न देखना पड़े , इसलिये जनता को जीवन देने वाले डॉक्टरो के माध्यम से पेड़ लगवाकर जीवन जीने की कला और संघर्ष में जीत हासिल करने का संदेश डाॕ. मनीष राय, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, दुर्घटनामुक्त भारत व संयोजक, माई होम बिलासपुर की टीम पूरे समाज को दिशा देने का काम करने जा रही हैं | जिसमे प्रमुख रूप से जिला अस्पताल, सिम्स, अपोलो, संजीवनी, विनायक नेत्रालय, किम्स आदि स्थानो पर संचालको को पौधे देकर व लगवाकर सम्मानित किया जायेगा | इसमें प्रमुख रूप से प्रभात राय और सनी यादव संगठन के कार्यकर्ता सहभागिता करेंगे |

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries