बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़)
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून पर दुर्घटनामुक्त भारत द्वारा कोरोना फ्रंट वारियर्स डाॕक्टर बंधुओ से पौधे लगवाकर सुरक्षा का संदेश समाज को दिया जायेगा | कोरोना संक्रमण काल में जिस प्रकार आक्सीजन की कमी और लोगो को स्वास्थ्य से संघर्ष करते देखा गया है उसी समय को दोबारा न देखना पड़े , इसलिये जनता को जीवन देने वाले डॉक्टरो के माध्यम से पेड़ लगवाकर जीवन जीने की कला और संघर्ष में जीत हासिल करने का संदेश डाॕ. मनीष राय, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, दुर्घटनामुक्त भारत व संयोजक, माई होम बिलासपुर की टीम पूरे समाज को दिशा देने का काम करने जा रही हैं | जिसमे प्रमुख रूप से जिला अस्पताल, सिम्स, अपोलो, संजीवनी, विनायक नेत्रालय, किम्स आदि स्थानो पर संचालको को पौधे देकर व लगवाकर सम्मानित किया जायेगा | इसमें प्रमुख रूप से प्रभात राय और सनी यादव संगठन के कार्यकर्ता सहभागिता करेंगे |
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.24निगम के प्रतिपक्ष नेता पार्षद भरत कश्यप द्वारा पत्रकार कालोनी स्थित जतिया तालाब नाला को बंद करवाने के कारण पत्रकार कालोनी में 2 फुट पानी भरा जिससे घरों के अंदर पानी घुसा लाखों का नुकसान
Uncategorized2025.07.23भाजपा संगठन जिला मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर की बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी घोषित कर दी
छत्तीसगढ़2025.07.23बिलासपुर मंडल के 8 स्थानों अंबिकापुर, अमरकंटक, कोरबा, जशपुर, मुंगेली बैकुंठपुर और सूरजपुर पर उपलब्ध है नॉन-रेल हेड व डाकघर में रेल आरक्षण की सुविधा
Uncategorized2025.07.23ट्रांसमिशन कंपनी के विभिन्न कार्यालयों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यपालक निदेशक श्रीमती कल्पना घाटे ने लगाए पौधे, विद्युत कर्मियों ने पौधों की देखभाल का लिया संकल्प