रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) राउरकेला जीआरपी ने शनिवार को राउरकेला रेलवे स्टेशन पर दुर्ग आ रही दक्षिण बिहार एक्सप्रेस से आठ नाबालिग लड़कों को छुड़ाकर चाइल्ड लाइन के आश्रय गृह भेज दिया। नाबालिगों को बिहार से छत्तीसगढ़ के रायपुर ले जाया जा रहा था।
जीआरपी आईआईसी रंजन पटनायक के अनुसार इन बच्चों की उम्र आठ से 12 साल है। इन्हें नवाब आलम (20 वर्ष) के साथ ट्रेन में सफर करते हुए पाया गया। मुस्लिम समुदाय के सभी नाबालिगों को लिए रायपुर ले जाया जा रहा था। जीआरपी ने बताया है कि बचाए गए बच्चों को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief