रायगढ़।(वायरलेस न्यूज़) हाईवे पर सड़क दुर्घटनाओं का एक कारण गलत दिशा में ड्रायवरों द्वारा वाहन पार्किंग करना भी है । समय-समय पर जिला पुलिस ऐसे लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई कर रही है, एक दफा फिर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा यातायात पुलिस के साथ सभी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं , जिस पर अमल करते हुये दिनांक 07/06/2021 को कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर एवं स्टाफ द्वारा

*रायगढ़-पूंजीपथरा मुख्य मार्ग पर*

दोपहर से शाम तक पेट्रोलिंग कर गलत दिशा में वाहन पार्किंग करने वाले 15 ट्रकों के वाहन चालकों की वाहनें पुलिस लाईन परिसर में खड़ी कराया गया है । वाहन चालकों को थाना प्रभारी द्वारा कड़े शब्दों में आगे रांग साईड में वाहन खड़ी नहीं करने की चेतावनी देते हुए चालकों पर *धारा 283 IPC* की कार्रवाई किया गया है । इसके अलावा घरघोड़ा पुलिस द्वारा तमनार रोड घरघोडा में आज सुबह सड़क के बीचों बीच वाहन खड़ी करने वाले ट्रेलर क्रमांक CG 15 AC 4591 का चालक पर कार्रवाई की गई है ।

इन वाहन चालकों पर कोतवाली में दर्ज हुआ एफआईआर
वाहन OD 16-F-1611 चालक गोविंद कुमार
वाहन MP 09-HH-6930 चालक ज्ञानसिंह राजपूत
वाहन JH 09-T-1511 चालक बुटू अंसारी
वाहन CG04-LQ-8575 चालक सत्येन्द्र पाण्डेय
वाहन CG13-AF-7864 चालक रघुनाथ उरांववाहन CG13-AE-3405 चालक गौरीशंकर सिंह
वाहन OR04-E-2915 चालक प्रदीप लकड़ा
वाहन JH02-AQ-7901 चालक विक्रम यादव
वाहन CG13-AE-3404 चालक ध्रुपद महतो
वाहन CG04-LH-9815 चालक मदन मोहन बरेठ
वाहन AP 35-TT-3218 चालक रामकृष्ण टी
वाहन AP35-TT-4499 चालक श्रीनेकु
वाहन AP 39-U-4949 चालक सत्यम के0
वाहन CG 13-LA-4788 चालक आकाश बघेल वाहन CG04-MT-9152 चालक डिगेश्वर राजदास