रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़11 जून, 2021)
वर्तमान में 18+ आयुवर्ग के लोगों में कोविड वैक्सीनेशन के कारण ऐसे युवा रक्त दान करने नहीं जा पा रहे हैं जिसके कारण जिले के ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने लगी है लेकिन मरीजों की आवक में कोई भी कमी नहीं है।
थैलेसीमिया और सिकलिंग से संक्रमित बच्चे जिन्हें हर माह खून की जरूरत होती हैं,
इन जरूरतमंदो बच्चो के लिए रायगढ़ के ब्लड डोनेशन से जुड़ी संस्थाओं ने आमजन से चल रहे रक्तदान सप्ताह (9 जून से 14 जून) में स्वेच्छा से रक्तदान करें। यह थैलेसीमिया और सिकलसेल के बच्चों के लिए उनकी तरफ से उपहार होगा।
विश्व रक्तदाता दिवस पर 14 जून को है। भारतीय जैन संगठन एवं एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के संयुक्त तत्वाधान में 9 से 14 जून 2021 तक शहर के चार ब्लड बैंक्स में विशाल रक्तदान सप्ताहिक शिविर का आयोजन किया गया है। किरोड़ीमल शासकीय चिकित्सालय का ब्लड बैंक, जिंदल फोर्टिस अस्पताल का ब्लड बैंक, संजीवनी हॉस्पिटल का रायगढ़ ब्लड बैंक, और अपेक्स हॉस्पिटल के नवजीवन ब्लड बैंक में लोग रक्त दान कर सकते हैं। संस्था की तरफ से कहा गया है स्वयं तो रक्तदान करे ही, साथ ही रिश्तेदारों, मित्रों एवं परिचितों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें क्योंकि किसी का किया हुआ रक्तदान किसी के जीवन का जरिया बन सकता है|
भारतीय जैन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा कहते हैं: “ब्लड बैंक ही एक वह जगह है जहाँ लोग जाति,धर्म ,मजहब,अमिर गरीब नहीं देखते आप रक्तदान करके विश्व बंधुत्व का संदेश भी देते हैं। आइये इस विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर हम सभी प्रयास करके लोक कल्याण में अपना योगदान दें।“
एक कॉल पर हो जाती है ब्लड की व्यवस्था
ब्लड रायगढ़ संस्था ने भी लोगों से निवेदन है किया है वह जिस भी माध्यम से यह संदेश पढ़ रहे हैं इसे अधिक से अधिक संख्या में रक्त दान करें। महामारी के इस दौर में लोगों को रक्त की बेहद जरूरत है। यह समिति साल भर रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करती है और एक कॉल पर जरूरतमंद के लिए रक्त का प्रबंध करती है।
संस्था के अमित पटेल बताते हैं: “रक्त सबसे अनमोल रत्न है। एक बार दिया रक्त कई लोगों के चेहरे और जिंदगी में खुशी ला सकता है। उनका जीवन बचा सकता है। इसी कोशिश के तहत हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करते है। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे, जिनके जरिए वह जरूरत पड़ने पर बाद में रक्त भी ले सकते हैं।रक्तदान के बाद हुई खून की कमी 24 घंटे में पूरी हो जाती है।रक्तदान के लिए शरीर का न्यूनतम वजन 45 किलो होना चाहिए। रक्तदान करने से हार्टअटैक और कैंसर की आशंका कम हो जाती है।”
ब्लड डोनेशन के लिए लोग अमितेश गर्ग : 9826179725, सतीश सिंह ठाकुर : 9770137431, सुनील तीर्थानी : 9406288472, प्रतीक शर्मा : 9770696533, अमित पटेल :9827945453 और अनल जैन: 8103777045 से संपर्क कर सकते हैं।
ऑनलाइन भी भर सकते हैं फॉर्म
ब्लड रायगढ़ संस्था ने शिविर के अलावा कभी भी जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने वाले लोगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेश मुहिम की भी शुरुआत की है इससे जिले के रक्तदाताओं का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। संस्था ने एक लिंक शेयर किया है जहां लोगों को अपनी जानकारी सेव करनी होगी और जिले के रक्तदाता सूची में जोड़ा जाएगा और संस्था जरूरत पड़ने पर लोगों से संपर्क कर सकती है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर