बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) बिलासपुर के वनमंडलाधिकारी श्री कुमार निशांत के निर्देश पर सुरक्षा की दृष्टि से कानन पेंडारी मिडियम जू में कार्यरत जू कीपर,श्रमिक एवं कर्मचारियों का कोविड टेस्ट किया गया साथ ही अचानकमार टाइगर रिजर्व से कुछ दिन पहले पहुंची घायल बाघिन का भी कोविड टेस्ट किया गया टेस्ट में निगेटिव रिपोर्ट मिला है।
कुछ दिनों पूर्व ही एनटीसीए की देशभर के चिड़ियाघर में कोविड के एक दो प्रकरण मिलने से केंद्र की गाइड लाइन मिली हुई थी।
हालांकि बिलासपुर डीएफओ श्री निशांत ने ऐतिहातन जू के समस्त 69 कर्मचारियों को कोविड जांच कराने जू अधीक्षक श्री संजय लूथर को आदेश दिया गया था।