बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) में कुछ दिनों से खाली चल रहे सीसीएफ वन्यजीव का पद आज 2005 बैच के आईएफएस रहे श्री एस जगदीशन को नया पदभार ग्रहण कर लिए है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व सीसीएफ रहे अनिल सोनी कोविड चलते निधन हो गया था परिणामस्वरूप एटीआर में पड़ रिक्त हो गया था इसी बीच अचानकमार के छपरवा रेंज में एक बाधिन के घायल होने की सूचना से प्रदेशभर में हड़कम्प मच गया था ,जिसके चलते राज्य शासन ने तत्काल रिक्त हुए पड़ को भरने के लिए आईएफएस एस जगदीशन की नियुक्ति आदेश 3 दिन पूर्व ही जारी कर दी गई थी लेकिन आज उन्होंने पदभार ग्रहण कर अचानकमार की तरफ डीएफओ सत्यदेव शर्मा के साथ निरक्षण में निकले है देर शाम तक कार्यालय पहुंचने की सूचना है।