करगीरोड (वायरलेस न्यूज़) कांग्रेस का ढाई साल पूरे भाजपा द्वारा प्रदर्शन करगी रोड कोटा ग्राम पंचायत लखोदना चंगोरी मैं माननीय सांसद अरुण साव जी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया कांग्रेस सरकार को सभी क्षेत्रों में विफल बताया इनके द्वारा की गई घोषणा कोई भी पूरी नहीं की गई गांव के महिलाओं वरिष्ठ जनों द्वारा भी बताया गया की भूपेश कि सरकार लबरा सरकार है कार्यक्रम में उपस्थित मोहित जयसवाल, वेंकट लाल अग्रवाल, लवकुश कश्यप, राम लाल साहू, घनश्याम दीछित, रंगनादम मुदलियार, जीवन मिश्रा, मुरारी लाल गुप्ता, अमरनाथ साहू, अरुप मित्रा, उत्तम प्रजापति, आदिल खान, टीका साहू, प्रदीप कौशिक, बाबा गोस्वामी, लखन साहू, विनोद बंजारे, निलेश भागृव, दया शंकर तिवारी, रोहित साहू, आशु गुप्ता, सचिन जैन, सरपंच उपसरपंच युवा मोर्चा कार्यकर्ता वरिष्ठ जन की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ