काॅग्रेस की सरकार ने जनता से किए हुए वादों से यू-टर्न ले लिया…बाफना
जगदलपुर15 जून 2021
वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी /
जगदलपुर भाजपा नगरमण्डल के तत्वाधान में क्षेत्र के पूर्व विधायक संतोष बाफना ने काॅग्रेस सरकार के ढाई साल पूरा होने पर सरकार के खिलाफ निकाले गए अभियान ‘‘ढाई साल का हिसाब दो भूपेश सरकार’’ के तहत् आज शहर के जवाहर नगर वार्ड एवं स्वामी विवेकानंद वार्ड में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की एवं राज्य की जनता से काॅग्रेस सरकार के द्वारा की गई वादाखिलाफी को याद दिलाया एवं सरकार की असफलता के खिलाफ घर-घर पाम्पलेट का वितरण भी किया।
इस जन-जागरण कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक बाफना ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए काॅग्रेस की सरकार को जनता से वादा कर भूलने वाली सरकार बताया। और कहा कि, यह सरकार अपने खोखले वादों के चलते जनता में विश्वास खो चुकी है। प्रदेश की जनता आज डाॅ. रमन सिंह जी के शासन के समय के विकास को याद कर रही है। जबकि यह काॅग्रेस सरकार सिर्फ कागज पर है धरातल पर नहीं। इसलिए इस सरकार से विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। राज्य में काॅग्रेस की सरकार बने हुए अरसा हो गया, लेकिन इनके सभी वादे चाहे वह शराबबंदी लागू करना, युवाओं को बेराजगारी भत्ता देना, स्व सहायता समूह की महिलाओं का कर्जा माफ करना, बिजली बिल हाफ, सम्पत्ति कर हाफ जैसे अनेक वादे अब हाशिए पर जा चुके हैं। इन सभी वादों पर काॅग्रेस की सरकार ने पूरी तरह से यू-टर्न ले लिया है।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह व जगदलपुर नगरमण्डल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने भी सरकार को आड़े हांथों लेते हुए जनता को धोखा देकर बहुमत प्राप्त करने वाली भूपेश सरकार की वादाखिलाफी पर कहा कि, इस ढाई वर्ष के कार्यकाल में किसान, मजदूर, युवा, महिलाएं एवं हर वर्ग इस सरकार की नीतियों से परेशान है। सरकार जनता से किये हुए वादो को पूरी तरह से भूल चुकी है। बेरोजगारी भत्ता, नौकरी के वादों, शराबबंदी लागू करने से यह सरकार मुकर चुकी है। और यह छत्तीसगढ़ की जनता इसे अच्छी तरह से समझ व देख रही है। जिसका खामियाजा काॅग्रेस को 2023 के विधानसभा चुनावों में हाशिए पर पहुॅचकर भुगतना पड़ेगा।
इस कार्यक्रम के दौरान सर्वश्री आर्येन्द्र सिंह आर्य, मनोहर दत्त तिवारी, श्रीमती रमन्ना सोनी, धनसिंह नायक, मोतीराम बघेल, संतोष त्रिपाठी, आलोक अवस्थी, कमल पटवा, गणेश काले, संतोष बाजपेयी, अभय दीक्षित, योगेश ठाकुर, राकेश तिवारी, श्रीमती गीता नाग,, राजा यादव, संजय चन्द्राकर, श्रीमती डाकेश्वरी पाण्डेय, शंकर राव, रूपेश जैन, मनोज ठाकुर, कृष्णा यादव, श्रीमती पुनीता सुनानी, श्रीमती सुधारानी, प्रकाश झा, खलील खान, अप्पल नायडू, सुश्री कृष्णा राय, रमेश नायडू, श्रीमती सरोजनी, श्रीमती दीयावती, श्रीमती कुंभवती कश्यप, श्रीमती कुमारी बाई, श्रीमती सुखमती, रोहित खत्री, शिरिष मिश्रा, अभिषेक तिवारी, रमन चैहान, संजय चन्द्राकर, दशरथ गुप्ता, शुबेन्द्र भदौरिया उपस्थित रहे।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया