जगदलपुर 15 जून 2021
(वायरलेस न्यूज अरुण पाढ़ी)
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ “जे” जगदलपुर शहर अध्यक्ष व बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के संयोजक नवनीत चांद के नेतृत्व में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मा०अमित जोगी के निर्देश पर जिले में गठित जांच दल द्वारा बस्तर जिले में खाद गोदाम घाटलोहंगा व बकावंड ब्लॉक में स्थित खाद गोदाम का निरीक्षण किया गया। जनता कांग्रेस के शहर अध्यक्ष व मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं ST प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष भरत कश्यप व युवा जनता कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सुर्यपाल शर्मा ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा कि किसानों द्वारा खाद नहीं मिलने की शिकायत सही पाई गई, गोदाम में विभाग द्वारा 2021 के निर्धारित खाद उपलब्धता लक्ष्य के मुकाबले राज्य सरकार व बस्तर के जनप्रतिनिधियों द्वारा किसानों को चुनाव के दौरान किए गए वादे के खिलाफ खाद की उपलब्धता गोदाम में कम मात्रा में पाया जाना बस्तर के किसानों के साथ राज्य सरकार का छल हैं, यह वक्त बस्तर के किसानों के लिए फसल बुवाई का है जिस समय खाद की प्रचुर मात्रा खाद गोदामों में होनी चाहिए थी तब राज्य सरकार की लापरवाही व बस्तर के जनप्रतिनिधियों की गैर जिम्मेदारना कर्त्तव्य निर्वहन के चलते बस्तर के किसानों को खाद की कालाबाजारी का शिकार किसानों को होना पड़ रहा है, विभागीय अधिकारियों ने जांच दल को बताया कि नियम अनुसार आज वर्तमान तक वर्ष 2021 में लक्ष्य के अनुसार खाद प्रर्याप्त मात्रा किसानों को उपलब्ध करवा दिए जाना था परंतु राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कम्पनी द्वारा बस्तर में भी माह में 1खाद का रेक उपलब्ध कराया गया है जिसे संभाग के समस्त जिलों में आवश्यकता से मात्रा में खाद आवंटित किया गया जिसके चलते जिले में खाद की किल्लत किसानों को उठानी पड़ रही है, विभाग द्वारा जिला प्रशासन व विभागीय उच्च अधिकारियों को लगातार अवगत कराया जा रहा है, परंतु आज पर्यंत तक समस्याओं का समाधान का निराकरण नहीं हो पा रहा है। पार्टी द्वारा किसान हित में राज्य सरकार व जिला प्रशासन को समस्या के समाधान करने के ध्यान आकर्षन हेतु 17जून को जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा, यदि राज्य सरकार द्वारा समय रहते हेतु किसानो का खाद व अन्य समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 19जून को किसानों के साथ किसान हित में संकेतात्मक धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान ग्रामीण जिला युवा अध्यक्ष निलाम्बर सेठिया, संभागीय संयुक्त महासचिव शोभा गंगोत्री, ग्रामीण जिला अध्यक्ष सोनसाय कश्यप,कोर कमेटी अध्यक्ष टंकेश्वर भारद्वाज,बस्तर ब्लाक अध्यक्ष सीबो कश्यप, पूजा गुरूदत्ता,ओम मरकाम, फाल्गुनी मौर्य, परमानंद आदि उपस्थित थे।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया