रायपुर (सुनीता गुप्ता वायरलेस न्यूज़) प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के बंगले के बाहर लगा नोटिस इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां से गुजरने वाला हर शख्स इस नोटिस को बड़े गौर से देख रहे हैं।
दरअसल, राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपने बंगले के बाहर एक नोटिस चस्पा करा दिया है। जिसमें लिखा है कि स्थानांतरण पर रोक लगी है, इससे संबंधित आवेदन न दिया जाए।
बता दें कि प्रदेश में नया शैक्षणिक सत्र बुधवार से शुरू हो गया है। लंबे समय से स्कूल बंद पड़े हैं। लिहाजा विभाग में आगे फेरबदल की कवायद की जा सकती है। वहीं सालों से जमे शिक्षक भी खुद से ट्रांसफर करवा रहे हैं। शायद यही वजह रही होगी कि मंत्री के बंगले पर इस तरह का नोटिस चस्पा कराने की जरूरत पड़ी।
अंदाजा तो यही लगाया जा रहा हुआ के यह नोटिस इसी को लेकर है। मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम यह संदेश देना चाहते हैं कि शिक्षा विभाग में स्थानांतरण आदि पर किसी तरह की सिफारिश नहीं सुनी जाएंगी। जा फिर हो सकता है इसके कोई और मायने हो।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बुधवार से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमण के चलते अभी स्कूल बंद हैं। ऐसे में छात्र ऑनलाइन क्लासेस ही कर रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है, हालांकि अब भी तीसरी लहर की आशंका बरकरार है. जिसे देखते हुए फिलहाल नए सत्र में भी ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई कराई जा रही है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
- छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया