बिलासपुर – (वायरलेस न्यूज़18 जून, 2021) रेल यात्रियो की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा बिलासपुर एवं एर्णाकुलम के मध्य 08227 / 08228 बिलासपुर – एर्नाकुलम-बिलासपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है । यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से प्रत्येक सोमवार को 08227 बिलासपुर – एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 28 जून, 2021 से एवं विपरीत दिशा में भी एर्णाकुलम से प्रत्येक बुधवार को 08228 एर्नाकुलम-बिलासपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 30 जून, 2021 से दी जा रही है । यह सुविधा आगामी आदेश तक उपलब्ध रहेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 01 पावरकार, 01 एसएलआरडी, 06 एसी-III, 02 एसी-II, 01 एसी-II, 07 स्लीपर एवं 04 सामान्य सहित कुल 22 कोच रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित रहेगी एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी तथा साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा । इस गाड़ी की विस्तृत समय सारणी इस प्रकार है -
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.05पंडित अमृतलाल दुबे बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे : डाॅ पाठक ,साहित्य अकादमी द्वारा “लोक साहित्य में लोक चेतना “विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी आयोजित
Uncategorized2025.08.04रफा-दफा मेरे साथ ..
Uncategorized2025.08.04छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा पूर्ववत लाभ*
Uncategorized2025.08.04श्रावण के अंतिम सोमवार को केदार द्वीप में विधिवत रूद्राभिषेक पूजन सम्पन्न भूतनाथेश्वर महादेव की आराधना में डूबा हरिहर क्षेत्र मदकू द्वीप